26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बढ़ रहा है कोरोना का खतरा! दिल्ली सरकार ने जारी की गाइडलाइन, कहा- तैयार रहें अस्पताल

Corona Virus: देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना की दस्तक हुई है. लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. इधर दिल्ली सरकार ने कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने और पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं.

Corona Virus: देश के कई हिस्सों में एक बार फिर कोरोना वायरस की दस्तक हुई है. कोविड 19 के मामलों में अचानक से इजाफा होने के बाद शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने अहम एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने और पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को कोविड पर एडवाइजरी जारी करते हुए अस्पतालों से बिस्तर, ऑक्सीजन, दवाओं और वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित रखने को कहा है. स्वास्थ्य विभाग ने कई राज्यों में कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली के लिए यह एडवाइजरी जारी की है.

दिल्ली सरकार ने दिया निर्देश

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य संस्थानों से कोरोना के सभी पॉजिटिव नमूनों को जीनोम सीक्वेंस के लिए लोक नायक अस्पताल भेजने को कहा है. सरकार ने कहा “अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स, अन्य दवाओं और वैक्सीन की उपलब्धता के मामले में तैयार रहना चाहिए. वेंटिलेटर, बाई-पीएपी, ऑक्सीजन सांद्रक और पीएसए जैसे सभी उपकरण चालू हालत में होने चाहिए.” दिल्ली सरकार ने कहा कि सभी मापदंडों की हर दिन रिपोर्टिंग दिल्ली राज्य स्वास्थ्य डेटा प्रबंधन पोर्टल पर भी की जानी चाहिए.

दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी

  • दिल्ली सरकार की जारी एडवाइजरी के मुताबिक समर्पित कर्मचारियों को ‘रिफ्रेशर’ प्रशिक्षण दिया जा सकता है और सभी स्वास्थ्य सुविधाओं (OPD/IPD) में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (SARI) के मामलों की दैनिक रिपोर्टिंग इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म पर की जाए.
  • इन्फ्लूएंजा और कोविड-19 के सत्यापित मामलों को भी एल फॉर्म के तहत आईएचआईपी पर रिपोर्ट किया जाए.
  • दिल्ली सरकार ने अपने परामर्श में यह भी कहा है कि अस्पताल परिसर और स्वास्थ्य केंद्रों में मास्क पहनने समेत श्वसन नियमों का पालन किया जाना चाहिए.

देश के कई राज्यों में सामने आये हैं कोविड के मामले

गुजरात, हरियाणा, केरल समेत कई राज्यों में कोविड-19 के नए मामले सामने आ रहे हैं. गुजरात में गुरुवार को कोरोना वायरस के 15 नए मामले सामने आए, जबकि हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद से कोविड-19 संक्रमण के तीन मामले सामने आए. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बुधवार को कहा था कि राज्य में मई में कोविड-19 के 182 मामले सामने आए. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने 21 मई को पुष्टि की थी कि राज्य में कोविड-19 के 16 सक्रिय मामले हैं.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
Senior Journalist approx 10 years of experience in Electronic, Print and Digital Media.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel