Rahul Gandhi On Vote Chori: राहुल गांधी ने कथित वोट चोरी के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखते हुए गुरुवार को एक बार फिर से चुनाव आयोग पर हमला बोला. उन्होंने मतदाता सूचियों से कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम हटाए जाने का विषय उठाया. राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा, सीईसी ज्ञानेश कुमार लोकतंत्र की हत्या करने वालों और वोट चोरों की रक्षा कर रहे हैं. राहुल गांधी ने इस मुद्दे को लेकर गुरुवार देर शाम एक ट्वीट भी किया. जिसमें उन्होंने नेपाल कार्ड खेला. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, देश के Gen Z संविधान को बचाएंगे. हाल ही में नेपाल में Gen Z ने जोरदार प्रदर्शन किया था और जोरदार हिंसा किया था. कई सरकारी आवास जल डाले गए.
राहुल गांधी ने क्या किया ट्वीट?
राहुल गांधी ने कथित वोट चोरी पर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर हमला करते हुए एक्स पर ट्वीट कर दिया. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा- “देश के युवा, देश के स्टूडेंट, देश के Gen Z संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे. मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं. जय हिंद!”
बीजेपी ने राहुल गांधी पर बोला हमला
राहुल गांधी के आरोप पर बीजेपी ने पलटवार किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘‘घुसपैठियों को बचाने की राजनीति’’ कांग्रेस नेता का एकमात्र एजेंडा प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि यदि अवैध मतदाताओं को बचाने के कांग्रेस के कथित एजेंडे को अनुमति दी गई तो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के हितों को सबसे अधिक नुकसान होगा.

