27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

संसदीय समिति के सामने पेश नहीं होगा अमेजन! मीनाक्षी लेखी ने कही बड़ी बात, जानें क्या है पूरा मामला

अमेजन ने 28 अक्टूबर को संसद की संयुक्त समिति की होने वाली बैठक में पेश होने से इंकार कर दिया है.

नयी दिल्ली: अमेजन ने 28 अक्टूबर को संसद की संयुक्त समिति की होने वाली बैठक में पेश होने से इंकार कर दिया है. समिति की अध्यक्षता कर रहीं बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि अमेजन का संसदीय समिति के सामने पेश होने से इंकार करना सीधे तौर पर संसदीय विशेषाधिकार का हनन है.

बीजेपी सांसद ने साथ की कहा कि गूगल और पेटीएम को डाटा सुरक्षा के मुद्दे पर 29 अक्टूबर को होने वाली बैठक में संयुक्त संसदीय समिति के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया गया है.

28-29 अक्टूबर को होगी संसदीय समिति की बैठक

गुरुवार को संसदीय सचिवालय की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक फेसबुक और ट्विटर को भी 28 और 29 अक्टूबर को संयुक्त संसदीय समिति के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. जानकारी के मुताबिक पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन बिल 2019 के मसले पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक 28 और 29 अक्टूबर को जारी की जाएगी. बैठक का आयोजन संसद भवन में किया जाएगा. फेसबुक, ट्विटर, गूगल और पेटीएम को डाटा सुरक्षा से संबंधित सबूत पेश करने होंगे.

अमेजन के इंकार पर मीनाक्षी लेखी का बड़ा बयान

बैठक के विषय में जानकारी देते हुए समिति की अध्यक्षा मीनाक्षी लेखी ने कहा कि जिसे भी तलब किए जाने की जरूरत होगी उसे पेश होने को कहा जाएगा. चाहे वो कोई व्यक्ति हो अथवा कंपनी. मीनाक्षी लेखी ने कहा कि समिति संबंधित एप्स के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की पड़ताल करेगी. मीनाक्षी लेखी ने कहा कि भारत के सुरक्षा हितों से समझौता करने नहीं दिया जाएगा.

गलत मानचित्र पोस्ट करने पर ट्विटर को लताड़

इस बीच भारत सरकार देश का गलत मानचित्र पेश करने के मामले में ट्विटर इंडिया से नाराज है. दरअसल कुछ दिनों पहले ट्विटर ने जम्मू कश्मीर और लेह लद्धाख को पीपुल्स लिब्रेशन ऑफ चाइना का हिस्सा बता दिया था. भारत सरकार ने इस मसले में ट्विटर को सख्त चेतावनी दी. साथ ही उसे संसदीय समिति के सामने पेश होने को कहा है. भारत सरकार ने दो टूक कहा कि देश की संप्रुभता और अखंडता का अनादर कतई स्वीकार्य नहीं.

Posted By- Suraj Thakur

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें