Madhya Pradesh news: इंदौर के एमटीएच अस्पताल में एक बार फिर चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 21 दिन बाद दूसरी बार दो सिर वाली बच्ची ने जन्म लिया है. इस बच्ची के चार हाथ, दो पैर और दो दिल हैं, जबकि उसका सीना और पेट एक ही है. फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर है और उसे एमवाय अस्पताल के पीडियाट्रिक सर्जरी वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां डॉक्टर लगातार उसकी निगरानी कर रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह के मामले में सर्जरी कर दोनों धड़ों को अलग करना संभव नहीं होता है.
कंजॉइंड ट्विन्स
जानकारी के मुताबिक 13 अगस्त को खरगोन जिले रहने वाली सोनाली नामक महिला ने इस बच्ची को जन्म दिया है. दो सिर, चार हाथ, दो पैर और दो दिल के साथ जन्मी इस बच्ची पर डॉक्टरो की टीम द्वारा 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है. डॉक्टरो ने बताया है कि ऐसी विकृति के साथ जन्में बच्चों को कंजॉइंड ट्विन्स कहा जाता है. ऐसे मामले बेहद दुर्लभ होते हैं. निगरानी कर रहे डॉक्टरों ने जानकारी दी है कि जब एक बच्ची रोती है तो वह दूसरी अंगों को हिलाती है.
अस्पताल में 22 जुलाई को भी एक दो सिर वाली बच्ची का जन्म हुआ था
एमटीएच अस्पताल में 22 जुलाई को भी एक दो सिर वाली बच्ची का जन्म हुआ था, लेकिन दुर्भाग्य से जन्म मात्र 16 दिन ही बच्ची की मौत हो गई थी. अब 21 दिन बाद फिर से इसी तरह की एक और बच्ची ने जन्म लिया है. लेकिन इस बार बच्ची के दो दिल, चार हाथ और दो पैर हैं.
यह भी पढ़े: Watch Video : सीएम योगी के हाथों में केला, सामने से दौड़कर आया मोर फिर…

