16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चमत्कार! इंदौर में 21 दिनों में दूसरी बार जन्मी अनोखी बच्ची, दो सिर-चार हाथ और दो दिल, डॉक्टर हैरान

Madhya Pradesh news: मध्यप्रदेश के इंदौर के एमटीएच अस्पताल में एक महिला ने एक अनोखी बच्ची को जन्म दिया है. इस नवजात बच्ची के दो सिर, दो दिल, चार हाथ और दो पैर हैं. डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह के मामले में सर्जरी कर दोनों धड़ों को अलग करना संभव नहीं होता है.

Madhya Pradesh news:  इंदौर के एमटीएच अस्पताल में एक बार फिर चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 21 दिन बाद दूसरी बार दो सिर वाली बच्ची ने जन्म लिया है. इस बच्ची के चार हाथ, दो पैर और दो दिल हैं, जबकि उसका सीना और पेट एक ही है. फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर है और उसे एमवाय अस्पताल के पीडियाट्रिक सर्जरी वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां डॉक्टर लगातार उसकी निगरानी कर रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह के मामले में सर्जरी कर दोनों धड़ों को अलग करना संभव नहीं होता है. 

कंजॉइंड ट्विन्स

जानकारी के मुताबिक 13 अगस्त को खरगोन जिले रहने वाली सोनाली नामक महिला ने इस बच्ची को जन्म दिया है. दो सिर, चार हाथ, दो पैर और दो दिल के साथ जन्मी इस बच्ची पर डॉक्टरो की टीम द्वारा 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है. डॉक्टरो ने बताया है कि ऐसी विकृति के साथ जन्में बच्चों को कंजॉइंड ट्विन्स कहा जाता है. ऐसे मामले बेहद दुर्लभ होते हैं. निगरानी कर रहे डॉक्टरों ने जानकारी दी है कि जब एक बच्ची रोती है तो वह दूसरी अंगों को हिलाती है.

अस्पताल में 22 जुलाई को भी एक दो सिर वाली बच्ची का जन्म हुआ था

एमटीएच अस्पताल में 22 जुलाई को भी एक दो सिर वाली बच्ची का जन्म हुआ था, लेकिन दुर्भाग्य से जन्म मात्र 16 दिन ही बच्ची की मौत हो गई थी. अब 21 दिन बाद फिर से इसी तरह की एक और बच्ची ने जन्म लिया है. लेकिन इस बार बच्ची के दो दिल, चार हाथ और दो पैर हैं.

यह भी पढ़े: Watch Video : सीएम योगी के हाथों में केला, सामने से दौड़कर आया मोर फिर…

यह भी पढ़े: Himachal Pradesh: हिमाचल के मंडी में बारिश का कहर, बाढ़ और भूस्खलन से यातायात प्रभावित, यात्रियों की बढ़ीं मुश्किलें

यह भी पढ़े: Shubhanshu Shukla: ‘जीवन गाड़ी है और समय उसका पहिया’, Axiom-4 मिशन पूरा कर भारत लौटे शुभांशु शुक्ला, साझा किया भावुक संदेश

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel