21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘जीवन गाड़ी है और समय उसका पहिया’, Axiom-4 मिशन पूरा कर भारत लौटे शुभांशु शुक्ला, साझा किया भावुक संदेश

Shubhanshu Shukla: शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से AX4 मिशन पूरा कर 17 अगस्त को भारत वापस लौटे. इस मौके पर शुक्ला ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा “भारत लौटते समय मेरे दिल में मिली-जुली भावनाएं हैं. इस वक्त दिल में खुशी और उदासी, दोनों महसूस हो रही हैं. जीवन एक गाड़ी है और समय उसका पहिया.

Shubhanshu Shukla: भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने इतिहास रचते हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से AX-4 मिशन पूरा कर 17 अगस्त को भारत वापसी की. उनके स्वागत के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मौजूद रहीं.

बता दें कि शुभांशु शुक्ला को Axiom Space के AX-4 प्रोग्राम के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेजा गया था. इस मिशन पर शुभांशु शुक्ला के साथ कमांडर पैगी व्हिटसन, मिशन विशेषज्ञ स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीवस्की और टिबोर कापू भी शामिल थे. यह 25 जून को SpaceX के Falcon रॉकेट से लॉन्च किया गया था.

जिंदगी में सबकुछ साथ-साथ चलता है-शुभांशु शुक्ला

भारत लौटने से पहले शनिवार को शुक्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा कर अपने अनुभव बताए. उन्होंने लिखा  “भारत लौटते समय मेरे दिल में मिली-जुली भावनाएं हैं. इस वक्त दिल में खुशी और उदासी दोनों महसूस हो रही हैं. खुशी इसलिए कि मैं अपने देशवासियों और परिवार से लंबे इंतजार के बाद मिलूंगा. वहीं उदासी इस बात की है कि मैं उन साथियों को पीछे छोड़ रहा हूँ, जो पिछले एक साल से इस मिशन के दौरान मेरा परिवार बन गए थे. जिंदगी में सबकुछ साथ-साथ चलता है.”

जीवन गाड़ी है और समय उसका पहिया- शुभांशु शुक्ला

आगे उन्होंने कहा  “विदाई कभी आसान नहीं होती, लेकिन जीवन का नाम ही आगे बढ़ते रहना है. जैसे मेरी कमांडर @astro-peggy कहा करती हैं ‘स्पेसफ्लाइट में केवल बदलाव ही स्थायी है, और यही बात जीवन पर भी लागू होती है. क्योंकि जीवन भी तो ऐसे ही चलता है. यूं ही चला चल रही है, जीवन गाड़ी है और समय उसका पहिया.”

यह भी पढ़े: Shubhanshu Shukla: 18 दिन बाद धरती पर शुभांशु शुक्ला ने रखा कदम, सामने आया ड्रैगन कैप्सूल से बाहर निकलने का वीडियो

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel