Shubhanshu Shukla: भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने इतिहास रचते हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से AX-4 मिशन पूरा कर 17 अगस्त को भारत वापसी की. उनके स्वागत के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मौजूद रहीं.
बता दें कि शुभांशु शुक्ला को Axiom Space के AX-4 प्रोग्राम के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेजा गया था. इस मिशन पर शुभांशु शुक्ला के साथ कमांडर पैगी व्हिटसन, मिशन विशेषज्ञ स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीवस्की और टिबोर कापू भी शामिल थे. यह 25 जून को SpaceX के Falcon रॉकेट से लॉन्च किया गया था.
जिंदगी में सबकुछ साथ-साथ चलता है-शुभांशु शुक्ला
भारत लौटने से पहले शनिवार को शुक्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा कर अपने अनुभव बताए. उन्होंने लिखा “भारत लौटते समय मेरे दिल में मिली-जुली भावनाएं हैं. इस वक्त दिल में खुशी और उदासी दोनों महसूस हो रही हैं. खुशी इसलिए कि मैं अपने देशवासियों और परिवार से लंबे इंतजार के बाद मिलूंगा. वहीं उदासी इस बात की है कि मैं उन साथियों को पीछे छोड़ रहा हूँ, जो पिछले एक साल से इस मिशन के दौरान मेरा परिवार बन गए थे. जिंदगी में सबकुछ साथ-साथ चलता है.”
जीवन गाड़ी है और समय उसका पहिया- शुभांशु शुक्ला
आगे उन्होंने कहा “विदाई कभी आसान नहीं होती, लेकिन जीवन का नाम ही आगे बढ़ते रहना है. जैसे मेरी कमांडर @astro-peggy कहा करती हैं ‘स्पेसफ्लाइट में केवल बदलाव ही स्थायी है, और यही बात जीवन पर भी लागू होती है. क्योंकि जीवन भी तो ऐसे ही चलता है. यूं ही चला चल रही है, जीवन गाड़ी है और समय उसका पहिया.”

