Trade: भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) को लेकर 25 से 29 अगस्त तक छठे दौर की बातचीत होने वाली थी. इसके लिए अमेरिका का एक प्रतिनिधिमंडल भारत आने वाला था, लेकिन अब खबर आ रही है कि यह अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल अपना दौरा टाल सकता है. यह जानकारी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से दी है.
बता दें कि अब तक भारत और अमेरिका के बीच इस व्यापार समझौते को लेकर पांच दौर की बातचीत पूरी हो चुकी है. जिसके बाद छठे दौर की बातचीत के लिए अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल भारत आने वाला था. लेकिन अब इस दौरे को टाले जाने की संभावना जताई जा रही है. इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारी ने कहा है कि “यह दौरा अब आगे के लिए टाला जा सकता है.”
किसानों और पशुपालकों के हितों से कोई समझौता नहीं
अमेरिका की कोशिश है कि उसे भारत के बाजार में डेयरी और कृषि जैसे क्षेत्रों में अधिक पहुंच मिले. लेकिन भारत ने साफ कहा है कि किसानों और पशुपालकों के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. सरकार का कहना है कि अमेरिकी शर्तें छोटे और सीमांत किसानों की आजीविका पर असर डालेंगी, इसलिए उन्हें माना नहीं जा सकता.
साल के अंत तक समझौते का पहला चरण पूरा हो सकता है
फिर भी दोनों देश इस साल के अंत तक समझौते के पहले चरण को पूरा करने की योजना पर काम कर रहे हैं. साथ ही लक्ष्य है कि 2030 तक आपसी व्यापार मौजूदा 191 अरब डॉलर से बढ़ाकर 500 अरब डॉलर तक पहुंचाया जाए.
यह भी पढ़े: Watch Video : सीएम योगी के हाथों में केला, सामने से दौड़कर आया मोर फिर…

