21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Trade: टल सकता है अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का भारत दौरा, ट्रंप के टैरिफ के बाद रिश्तों में कड़वाहट

Trade: भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) को लेकर अगस्त में होने वाली छठे दौर की बातचीत टाली जा सकती है. इसके लिए अमेरिका का एक प्रतिनिधिमंडल भारत आने वाला था, लेकिन अब खबर है कि यह प्रतिनिधिमंडल अपना दौरा टाल सकता है.

Trade: भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) को लेकर  25 से 29 अगस्त तक  छठे दौर की बातचीत होने वाली थी. इसके लिए अमेरिका का एक प्रतिनिधिमंडल भारत आने वाला था, लेकिन अब खबर आ रही है कि यह अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल अपना दौरा टाल सकता है. यह जानकारी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से दी है.

बता दें कि अब तक भारत और अमेरिका के बीच इस व्यापार समझौते को लेकर पांच दौर की बातचीत पूरी हो चुकी है. जिसके बाद छठे दौर की बातचीत के लिए अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल भारत आने वाला था. लेकिन अब इस दौरे को टाले जाने की संभावना जताई जा रही है. इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारी ने कहा है कि “यह दौरा अब आगे के लिए टाला जा सकता है.”

किसानों और पशुपालकों के हितों से कोई समझौता नहीं

अमेरिका की कोशिश है कि उसे भारत के बाजार में डेयरी और कृषि जैसे क्षेत्रों में अधिक पहुंच मिले. लेकिन भारत ने साफ कहा है कि किसानों और पशुपालकों के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. सरकार का कहना है कि अमेरिकी शर्तें छोटे और सीमांत किसानों की आजीविका पर असर डालेंगी, इसलिए उन्हें माना नहीं जा सकता.

साल के अंत तक समझौते का पहला चरण पूरा हो सकता है

फिर भी दोनों देश इस साल के अंत तक समझौते के पहले चरण को पूरा करने की योजना पर काम कर रहे हैं. साथ ही लक्ष्य है कि 2030 तक आपसी व्यापार मौजूदा 191 अरब डॉलर से बढ़ाकर 500 अरब डॉलर तक पहुंचाया जाए.

यह भी पढ़े: Watch Video : सीएम योगी के हाथों में केला, सामने से दौड़कर आया मोर फिर…

यह भी पढ़े: Himachal Pradesh: हिमाचल के मंडी में बारिश का कहर, बाढ़ और भूस्खलन से यातायात प्रभावित, यात्रियों की बढ़ीं मुश्किलें

यह भी पढ़े: Shubhanshu Shukla: ‘जीवन गाड़ी है और समय उसका पहिया’, Axiom-4 मिशन पूरा कर भारत लौटे शुभांशु शुक्ला, साझा किया भावुक संदेश

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है. यहां मैं धर्म और राशिफल बीट पर बतौर जूनियर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं. इसके अलावा मुझे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर लिखने में रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel