21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

GST Reform: नेक्स्ट-जेन-जीएसटी रिफार्म देश की मां-बहनों के लिए बड़ा उपहार

आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि में नेक्स्ट-जेन-जीएसटी रिफॉर्म की बड़ी भूमिका होने वाली है. लोग दैनिक उपयोग की वस्तुओं में स्वदेशी को अपनाकर हर घर को स्वदेशी का प्रतीक बनाने का काम करें और आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण में योगदान दें.

GST Reform: नवरात्रि के शुभ अवसर पर देश की मां-बहनों को नेक्स्ट-जेन-जीएसटी का उपहार मिला है. प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से जीएसटी सुधार के वादे को पूरा करने का काम किया है. सोमवार से 390 से अधिक वस्तुओं पर जीएसटी में ऐतिहासिक कमी का फैसला लागू हो गया. सरकार के इस फैसले से खाद्य एवं घरेलू सामान, भवन निर्माण में काम आने वाले उत्पाद, ऑटोमोबाइल, कृषि, सेवा, खिलौने, शिक्षा, चिकित्सा, खेल, बीमा, हैंडीक्राफ्ट और अन्य वस्तुओं पर जीएसटी में कमी से लोगों की बचत बढ़ेगी और जीवन में खुशी आएगी. 


केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि में नेक्स्ट-जेन-जीएसटी रिफॉर्म की बड़ी भूमिका होने वाली है. प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में स्वदेशी अपनाने का आह्वान करते हुए बताया कि कैसे नेक्स्ट-जेन-जीएसटी से आत्मनिर्भरता को मजबूती मिलेगी. कृषि, स्वास्थ्य, टेक्सटाइल्स, मैन-मेड फाइबर जैसे क्षेत्रों में जीएसटी घटाकर मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने की पहल की गयी है. लोग दैनिक उपयोग की वस्तुओं में स्वदेशी को अपनाकर हर घर को स्वदेशी का प्रतीक बनाने का काम करें और आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण में योगदान दें.


जीएसटी में कमी से लोगों के खर्च में आएगी कमी


केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार नेक्स्ट-जेन-जीएसटी रिफॉर्म के जरिये लगातार मध्यम वर्ग की बचत में वृद्धि सुनिश्चित करते हुए उसकी आय बढ़ाने के लिए कई अवसर उपलब्ध करा रही है. रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं, हेल्थकेयर उत्पादों, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और शैक्षिक वस्तुओं की जीएसटी दरों में भारी कमी से उनकी खर्च करने योग्य आय में वृद्धि होगी और वे और अधिक बचत करने के लिए प्रोत्साहित होंगे. नए सुधार विभिन्न प्रकार की वस्तुओं पर जीएसटी दरों में भारी कटौती के साथ मध्य वर्ग के खर्चों को और कम करेंगे और भारत के विकास के पहिये को दुनिया का सबसे समृद्ध देश बनाने में मददगार होंगे. 


अमित शाह ने कहा कि अनेक डेयरी प्रोडक्ट पर जीएसटी शून्य करना हो या साबुन, टूथब्रश, टूथपेस्ट, हेयर ऑयल, शैम्पू जैसी रोजमर्रा की वस्तुओं पर अभूतपूर्व कमी, नेक्स्ट-जेन-जीएसटी रिफॉर्म हर वर्ग के घर में खुशियों की सौगात लेकर आया है. जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, सीनियर सिटीजन पॉलिसी, 33 लाइफ-सेविंग ड्रग्स और डायग्नोस्टिक किट्स पर जीरो जीएसटी से लेकर ऑक्सीजन, सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट्स, मेडिकल, डेंटल व वेटनरी डिवाइस पर न्यूनतम जीएसटी से देश के लोगों के खर्च में कमी आएगी. कृषि उपकरणों और फर्टिलाइजर सेक्टर में जीएसटी कमी से किसान उत्साहित हैं और अब वाहन खरीदने के लिए भी देशवासियों को अधिक सोचना नहीं पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel