19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Diwali 2025 Weather Alert : क्या दिवाली के दिन दिल्ली–एनसीआर में होगी बारिश? आ गया वेदर रिपोर्ट

Diwali 2025 Weather Alert : दिवाली में कैसा रहेगा मौसम? क्या दशहरा की तरह बारिश होगी? यह सवाल दिल्ली वालों के मन में आ रहा है. तो आइए आपको बताते हैं कि त्योहार के मौसम में कैसा रहने वाला है राजधानी का वेदर.

Diwali 2025 Weather Alert : मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट वेदर ने दिवाली के मौसम को लेकर जानकारी दी है. वेदर रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली-एनसीआर में इस बार दिवाली पर मौसम सुहावना रहने की संभावना है. राजधानी के लोगों को पिछले कुछ दिनों से दिन में हल्की गर्मी जबकि शाम को ठंडी हवा और रात में हल्की ठंड महसूस हो रही है. 7 अक्टूबर के बाद से बारिश नहीं हुई है और तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई है. अक्टूबर की शुरुआत में न्यूनतम तापमान लगभग 25 डिग्री सेल्सियस था, जो अब घटकर 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. यह ठंडक अगले कुछ दिनों तक बनी रहेगी और अगले हफ्ते तापमान में और गिरावट आ सकती है.

क्या पहाड़ों में कोई सिस्टम एक्टिव है?

रिपोर्ट में बताया गया है किफिलहाल पहाड़ों में कोई मौसम प्रणाली एक्टिव नहीं है, इसलिए मैदानों में कोई असर नहीं पड़ रहा है. सुबह हल्की सर्दी और धुंध रहती है, जो जल्दी साफ हो जाती है. आने वाले दिनों में दिन का तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस और रात का 18-19 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है. दिवाली (20 और 21 अक्टूबर) के दिन भी मौसम सुहावना रहेगा, आसमान साफ और धूप खिली रहेगी. हल्की गर्माहट का सुखद एहसास लोगों को मिलेगा और त्योहार का मजा मौसम के साथ लोग ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें : Aaj ka Mausam : अगले 7 दिन इन राज्यों में होगी बारिश, जानें दिवाली में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल

दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता की स्थिति क्या है?

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता बहुत खराब है. नोएडा में स्थिति सबसे खराब है, जहां PM 2.5 का स्तर 300 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से ज्यादा है. गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में भी हवा की गुणवत्ता खराब है. राजधानी दिल्ली की स्थिति थोड़ी बेहतर है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से AQI लगातार बढ़ रहा है और ‘Poor’ श्रेणी में बना हुआ है. लोगों को बाहर निकलते समय सावधानी बरतनी चाहिए और प्रदूषण से बचाव के उपाय करने चाहिए.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel