नयी दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज नोट बंद करने के सरकारी फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि सरकार के इस फैसले से किसी को कोई नुकसान नहीं होगा. सरकार मजदूर और किसानों के हितों की रक्षा करेगी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मध्यम वर्ग और गरीब लोगों के हितों की भी सरकार रक्षा करेगी.
उन्होंने कहा कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार नोट बदलने का काम 31 दिसंबर तक जारी रखेगी, इसलिए किसी को भी हड़बड़ाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि सभी सरकारी कार्यालयों में पुराने नोटों स्वीकार किये जायेंगे और किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के अर्थतंत्र को मजबूत करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है, इसलिए जो थोड़ी बहुत परेशानी जनता को हो रही है, कृपया उसे देशहित में स्वीकार करें, क्योंकि यह देश में लिया गया फैसला है. उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी आवश्यक कदम उठाये हैं, ताकि आम जनता को परेशानी ना हो, बावजूद इसके कुछ परेशानियां जनता को हो रही हैं, इसलिए मैं उनसे अपील करना चाहता हूं, आप देश के लिए इस फैसले का समर्थन करें. उन्होंने कहा कि कल दो करोड़ नोट बदले गये हैं.
WATCH: BJP Chief Amit Shah speaks on people facing problems at ATM machines #DeMonetisation pic.twitter.com/hlKtoZTxHJ
— ANI (@ANI) November 11, 2016
अमित शाह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार के इस कदम की निंदा करने वाले बसपा अध्यक्ष मायावती, सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और आप नेता अरविंद केजरीवाल से यह पूछना चाहता हूं कि दो महीने पहले तक आप सब सरकार पर यह आरोप लगा रहे थे कि वह कालाधन पर रोक लगाने के लिए कुछ नहीं कर रही है. अब जबकि सरकार ने यह कदम उठाया है, तो वे क्यों सरकार के निर्णय का विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों से यह पूछना चाहता हूं कि आखिर आप चाहते हैं, यह बात आप जनता को बतायें.
उन्होंने कहा कि जो राजनेता सरकार के इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं दरअसल वे कालाधन के समर्थक हैं. उन्होंने कहा कि यह आरोप लगाना कि यह निर्णय यूपी चुनाव के मद्देनजर लिया गया है, यह गलत है. लेकिन जिस तरह से इस फैसले का विरोध हो रहा है और राजनीति हो रही हो रही है, निश्चित तौर पर हमें इसका फायदा होगा.
अमित शाह से यह पूछा गया कि बसपा यह आरोप लगा रही है कि देश में आर्थिक इमरजेंसी लग गयी है इसपर आपका क्या कहना है? तो उन्होंने कहा कि बसपा के लिए यह जरूर आर्थिक इमरजेंसी हो सकती है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जब भी कोई बड़ा परिवर्तन होता है, थोड़ी परेशानी होती है, अत: मेरा आम जनता और मीडिया से यह आग्रह है कि आप सहयोग करें और इस निर्णय को सफलतापूर्वक लागू होने दें. उन्होंने बताया कि नये नोट की साइज बड़ी होने के कारण एटीएम से उनके निकलने में परेशानी हो रही है, लेकिन जल्दी ही सबकुछ ठीक हो जायेगा.