नयी दिल्ली : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया अगले सप्ताह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं जिसमें राज्य में मंत्रिमंडल में फेरबदल के बारे में चर्चा होने की संभावना है. सिद्धरमैया ने पिछले सप्ताह इस पद पर तीन वर्ष पूरा किया और विधायकों का एक वर्ग मंत्रिमंडल में फेरबदल और अच्छा नहीं प्रदर्शन करने वाले मंत्रियों के स्थान पर नये चेहरों को लाने को लेकर दबाव बना रहा है.
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक सूत्र ने बताया, ‘‘ मुख्यमंत्री 20 मई को दिल्ली आ रहे हैं. वह सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे और राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर चर्चा कर सकते हैं. ” पिछले महीने मैसूरु में मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि मंत्रिमंडल में फेरबदल एक महीने के भीतर हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा था कि कैबिनेट में नये चेहरों को स्थान दिया जा सकता है. उन्होंने कहा था, ‘‘ मानक नये लोगों को मौका देना होगा. तीन साल पहले ही पूरे हो चुके हैं और जो लोग आकांक्षी हैं, उन्हें मौका दिये जाने की जरुरत है. ”
सिद्धरमैया ने अप्रैल के अंत में मंत्रिमंडल में फेरबदल की योजना बनाई थी लेकिन राज्य में गंभीर सूखे की वजह से इसे टाल दिया गया.

