10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनिल विज के समर्थन में आये हरियाणा के मुख्यमंत्री कहा, हरियाणा में बीफ बैन

अंबाला (हरियाणा) : अनिल विज के बयान पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, इसमें कोई विवाद नहीं है हमने बीफ को लेकर पहले ही कानून बना रखा है कि हरियाणा में बीफ बैन है. खट्टर से अनिल विज के उस बयान पर सवाल पूछा गया जिसमें उन्होंने कहा, जो लोग बिना गोमांस […]

अंबाला (हरियाणा) : अनिल विज के बयान पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, इसमें कोई विवाद नहीं है हमने बीफ को लेकर पहले ही कानून बना रखा है कि हरियाणा में बीफ बैन है. खट्टर से अनिल विज के उस बयान पर सवाल पूछा गया जिसमें उन्होंने कहा, जो लोग बिना गोमांस के नहीं रह सकते वे हरियाणा में प्रवेश न करें. विज के इस बयान के बाद विपक्ष उन्हें घेरने की तैयारी कर रहा है. उन्होंने ये बातें पत्रकारों से बात करने के दौरान कही.

उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जो लोग बीफ खाये बिना नहीं रह सकते उन्हें हरियाणा में आने की जरुरत नहीं है जहां कडा गोसंरक्षण कानून लागू है. विज ने कहा कि कई देश हैं जहां भारतीय इसलिए नहीं जाते क्योंकि उस देश की खानपान की आदत उन्हें नहीं भाती.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम कुछ देशों में नहीं जाते क्योंकि वहां के खानपान हमें नहीं भाते. इसी तरह जो लोग बिना बीफ खाये नहीं रह सकते, उन्हें हरियाणा नहीं आना चाहिए.’ विज से पूछा गया था कि क्या राज्य सरकार ने विदेशियों को राज्य में बीफ के सेवन के लिए लाइसेंस-विशेष अनुमति जारी करने का विचार किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण देते हुए राज्य में बीफ सेवन के लिए विदेशियों को लाइसेंस या राहत देने की किसी भी योजना से इनकार किया था.

पहले खबर आई थी कि खट्टर ने कहा था कि वह राज्य में विदेशियों के लिए बीफ पर लगी पाबंदी में ढील देने के लिए तैयार हैं. विज ने पिछले साल गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की वकालत की थी और इस मुद्दे पर ऑनलाइन सर्वेक्षण शुरू किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें