15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Baby Name Starting with Letter F: नन्हें मेहमान के नाम को लेकर हैं परेशान, तो यहां देखिए F अक्षर वाले नामों की लिस्ट

Baby Name Starting with Letter F: अगर आपके घर में भी नन्हां मेहमान है और आप उसके लिए बेस्ट नाम की तलाश में परेशान हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां से आप अपने प्यारे बच्चे के लिए F अक्षर से शुरू होने वाले नाम का चयन कर सकते हैं.

Baby Name Starting with Letter F: बच्चे का जन्म होते ही हर माता-पिता उसके लिए सबकुछ बेस्ट करना चाहते हैं. इस कड़ी में बच्चे का नाम रखना भी बहुत बड़ा काम होता है. नामों का चयन करते समय उनके दिमाग में बस एक ही बात होती है कि उनके बच्चे का नाम सबसे लग हो. यही वजह है कि वह किताबों, कहानियों और इंटरनेट पर अच्छे और यूनिक नामों की तलाश शुरू कर देते हैं. अपने प्यारे बच्चे के नाम का चयन करने के लिए आपको इधर-उधर भटकने की कोई जरूरत नहीं है. यहां हम F अक्षर से शुरू होने वाले बेस्ट नामों की अर्थ सहित सूची दे रहे हैं. इससे आपको बहुक मदद मिलेगी.

F से लड़कियों के नाम

  • फूलन – पुष्पण
  • फॉरम – खुशबू
  • फुल्लन – पुष्पण
  • फुल्लारा – कालकेतु की पत्नी
  • फ्रेनी – परदेशी
  • फ्रेया – परम प्रिय
  • फाल्गुनी – हिंदू महीना फाल्गुन
  • फॉलोनी – प्रभारी
  • फेरल – जंगली
  • फिरकी – खुशबू
  • फ्रेयल – सौंदर्य की देवी
  • फुलकी – चिंगारी
  • फूलमाला – फूलों का हार
  • फाल्गुनी – पूर्णिमा का दिन
  • फाल्गुनी – पूर्णिमा का दिन
  • फल्या – फूल
  • फामिरा – सम्मिलित

F से लड़कों के नाम

  • फनीश – भगवान शिव
  • फाखीर – घमंडी
  • फनिभूसन – भगवान शिव
  • फारीस – घुड़सवार
  • फाल्गु – सुंदर
  • फाबीस – खुश
  • फाल्गुन – अर्जुन
  • फैझ –  फायदा
  • फनीभुषण – भगवान शिव
  • फातेह – हिमायती
  • फनिंद्र – लौकिक सर्प शेश
  • फदी – रेहा करनेवाला
  • फेनिल – झागदार
  • फदील – जनाब
  • फ्रेनी – आनंदपूर्ण
  • फाझ – गीर
  • फनिश – भगवान शिव
  • फाधील – जनाब
  • फनिश्वर – साँपों के भगवान

इसे भी पढ़ें: Baby Boy Names Starting with E: अपने प्यारे लाडले के लिए ढूंढ रहे हैं मॉडर्न नाम, यहां देखें E अक्षर वाले बेस्ट नामों की लिस्ट

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel