11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलासा : हरियाणा के मंत्रियों की कार हर दिन चलती है औसतन 900 किमी !

नयी दिल्ली : हरियाणा केमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से ज्यादा राज्य के मंत्री अपने कारों को दौड़ा रहे हैं. इस संबंध में दायर की गयी आरटीआइ के जवाबके मुताबिक राज्य केकुछ मंत्रियों की गाड़ी मुख्यमंत्रीकीगाड़ीसे ज्यादा चलती है औरइनमंत्रियों कीगाड़ियां सरकारी सफर करमहीनेमें लाखोंकापेट्रोल पी जाती है. जेएस वालिया की ओर से दायर आरटीआइकेजवाब में […]

नयी दिल्ली : हरियाणा केमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से ज्यादा राज्य के मंत्री अपने कारों को दौड़ा रहे हैं. इस संबंध में दायर की गयी आरटीआइ के जवाबके मुताबिक राज्य केकुछ मंत्रियों की गाड़ी मुख्यमंत्रीकीगाड़ीसे ज्यादा चलती है औरइनमंत्रियों कीगाड़ियां सरकारी सफर करमहीनेमें लाखोंकापेट्रोल पी जाती है.

जेएस वालिया की ओर से दायर आरटीआइकेजवाब में बताया गया है कि हरियाणा के मंत्री हर महीने तकरीबन 25 हजार किलोमीटर का सफर करते हैं. इस हिसाब से उनकी गाड़ी रोजाना लगभग 900 किलोमीटर का सफर करती है.इसतरह मंत्रियों की गाड़ी का खर्च लाखों रुपयेकाआताहै. वालिया के मुताबिक हरियाणा में सड़क की फिलहाल जो स्थिति है, उसे देखते हुए रोजाना इतना सफर करना संभव नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें