नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी विदेश दौरा समाप्त कर आज भारत लौट आये हैं. कार से नयी दिल्ली स्थित आवास जाते उनकी तस्वीर आयी है. एक विवादित दौरा समाप्त कर राहुल आज संभवत: आज ही भारत लौटे हैं. राहुल के दौरे को लेकर भाजपा का हमला झेल रही कांग्रेस को उस समय थोड़ी राहत मिली जब राहुल गांधी ने अपने टि्वटर एकाउंट पर एक फोटो शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा है एस्पेन के कान्फ्रेंस में ग्लोबल इकोनॉमी और तकनीक के नाकारात्मक प्रभाव पर आयोजित कान्फ्रेंस बहुत रुचिकर था.
Rahul Gandhi arrives at his residence in Delhi pic.twitter.com/8iZxDAPiAb
— ANI (@ANI) October 2, 2015
उल्लेखनीय है कि बिहार चुनाव के ठीक पहले राहुल गांधी के विदेश दौरों पर सवाल उठ खडा हुआ था.बिहार विधानसभा चुनाव और इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का अचानक देश से बाहर चला जाना बडा राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा था. इस मुद्दे पर भाजपा व कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज थी. भारतीय जनता पार्टी ने आज दूसरे दिन कांग्रेस की इस मुद्दे पर घेराबंदी करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं को बताना चाहिए कि उनके उपाध्यक्ष राहुल गांधी कहां हैं और उन्हें उन के दौरे पर झूठ बोलने के पीछे की अपनी रणनीति, सोच व षड्यंत्र का खुलासा करना चाहिए.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला ने बयान दिया था कि ‘राहुल जी संक्षिप्त निजी यात्रा पर विदेश भ्रमण पर हैं और वह जल्द लौटेंगे. हम सभी अफवाहों को खारिज करते हैं. वह पार्टी के बिहार प्रचार अभियान को और साथ ही देश के बाकी हिस्सों में पार्टी का नेतृत्व करना जारी रखेंगे.’ भाजपा की ओर से हमला किया जा रहा था कि लालू और नीतीश कुमार के कहने पर कांग्रेस ने राहुल गांधी को गिहार चुनाव से दूर रखने के लिए छुट्टी पर भेज दिया है.