17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टिंग का सीडी हमारे पास है, उचित जगह पर प्रस्तुत करेंगे : श्‍याम जाजू

देहरादून : उत्तराखंड में पार्टी मामलों के प्रभारी भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम जाजू ने आज कहा कि हाल में सामने आये स्टिंग आपरेशन की सीडी पार्टी के पास है और उसे उचित जगह पर प्रस्तुत किया जायेगा. यहां पार्टी के एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए जाजू ने कहा, ‘स्टिंग आपरेशन की सीडी हमारे […]

देहरादून : उत्तराखंड में पार्टी मामलों के प्रभारी भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम जाजू ने आज कहा कि हाल में सामने आये स्टिंग आपरेशन की सीडी पार्टी के पास है और उसे उचित जगह पर प्रस्तुत किया जायेगा. यहां पार्टी के एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए जाजू ने कहा, ‘स्टिंग आपरेशन की सीडी हमारे पास है और उसे उचित जगह पर प्रस्तुत किया जायेगा. गौरतलब है कि पिछले माह के अंत में सामने आये एक स्टिंग आपरेशन में मुख्यमंत्री हरीश रावत के पूर्व सचिव मोहम्मद शाहिद को निजी शराब व्यवसायियों के साथ कथित सौदेबाजी करते हुए दिखाया गया था जिसके बाद से प्रदेश की सियासत गर्मा गयी.

भाजपा जहां मुख्यमंत्री रावत के इस्तीफे, शाहिद के खिलाफ कार्रवाई किये जाने और पूरे प्रकरण की सीबीआइ जांच किये जाने की मांग कर रही है वहीं मुख्यमंत्री रावत और सत्तारुढ कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी से सीडी की मूल प्रति और उसे बनाने में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों को उपलब्ध कराने की मांग कर रही है ताकि जांच के लिये जरुरी सीडी की सत्यता प्रमाणित की जा सके. जाजू ने राज्य सरकार से प्रकरण की सीबीआइ जांच की मांग मान लेने की सलाह देते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री के पूर्व सचिव पर सीधा आरोप लग रहा है तो केंद्रीय एजेंसी से जांच का यह उचित मामला है.

उन्होंने कहा, सरकार को सीबीआइ जांच करा देनी चाहिये. आप पर डायरेक्ट आरोप लग रहा है. आपके साथ वर्षों से काम करा सचिव इतना कांफीडेंटली, ऑथेंटिकली डील कर रहा है जैसे उसे यह काम करने का ठेका दिया गया हो तो इसकी जांच तो होनी चाहिये. भाजपा नेता ने कहा कि अगर सरकार को यह लगता है कि सीडी गडबड है तो यह साबित करना सरकार का काम है और फिर जांच से वह क्यों भाग रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें