नयी दिल्ली : अपनी सरकार के एक साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के नाम एक पत्र लिखा है. लगभग सभी अखबारों में छपे अपने इस पत्र में मोदी ने अपनी एक साल की उपलब्धियों के बारे में लिखा है. पीएम मोदी ने इस पत्र में जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और ‘बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ’ के अलावा और भी कई योजनाओं के का जिक्र किया है.
पत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि, ‘अन्तोदय’ हमारे राजनैतिक दर्शन का मूलमंत्र है. प्रमुख फैसले लेते समय हमेशा वंचित, गरीब, मजदूर और किसान हमारी आंखों के सामने रहते हैं. ‘अन्नदाता सुखी भवः’ हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. भ्रष्टाचार-मुक्त, पारदर्शी, नीति आधारित प्रशासन एवं शीघ्र निर्णय हमारे मूलभूत सिद्धांत है.’
प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के बारे में लिखा ,’ ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की सोच है कि बहू-बेटी को खुले में शौच न जाना पड़े, शौचालय के अभाव में बेटियां स्कूल न छोड़े और गदंगी से मासूम बच्चे बार-बार बीमार न पड़े. बालकों की तुलना में बालिकाओं की गिरती संख्या बहुत चिंता का विषय है.’
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पत्र में लिखा कि विश्व स्तर पर भी भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. उन्होंने ‘मेक इन इंडिया’ और ‘स्किल इंडिया’ के बारे में लिखा कि,’ दोनों अभियान का उद्देश्य हमारे युवाओं को रोजगार प्रदान करना है. हमने काला धन वापस लाने का वायदा किया था. सरकार बनते ही पहला निर्णय काले धन पर एसआईटी गठन करने का था. फिर हमने विदेशों में काला धन रखने वालों को कड़ी सजा देने के लिए कानून बनाया.’
प्रधानमंत्री ने आगे लिखा कि, ‘हमने जोड़ने का काम किया है. देश की सीमाओं, बंदरगाहों और पूरे भारत को एक कोने से दूसरे कोने तक जोड़ने के लिए सड़कें और रेलवे को नया जीवन देने का प्रयास किया है. लोगों को जोड़ने के लिए ‘डिजीटल इंडिया’ कनेक्टिविटी.’
प्रधानमंत्री ने लिखा है, प्रथम वर्ष में विकास यात्रा की मजबूत नींव से देश ने खोया विश्वास पाया है. मुझे भरोसा है कि हमारे प्रयासों ने आपकी जिंदगी को छुआ होगा. यह मात्र शुरुआत है. देश आगे बढ़ने के लिए तैयार है.’