नयी दिल्ली : शपथ लेने के दो दिन बाद ‘आप’ सरकार ने केंद्र से हरियाणा कैडर के भारतीय वन सेवा के अधिकारी संजीव चतुर्वेदी की विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के रूप में सेवाएं मांगी हैं. खबर है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) का चीफ नियुक्त करना चाहते हैं. मुख्यमंत्री ने इस संबंध में केंद्र को एक पत्र लिखा है, जिसमें चतुर्वेदी की सहमति पत्र भी संलग्न है. चतुर्वेदी अभी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में उप-सचिव हैं. केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को 16 फरवरी को लिखे पत्र में केजरीवाल ने इस मामले में उनके दखल की मांग की है.
गौरतलब है कि पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारतीय वन सेवा के सभी अधिकारियों की कैडर नियंत्रण संस्था है. अब जावड़ेकर को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और हरियाणा सरकार की मंजूरी लेनी होगी. इसके बाद उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षतावाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति के पास भेजना होगा.
नहीं हटेंगे अनुबंध कर्मचारी
सीएम केजरीवाल ने बड़ा फैसला लेते हुए आदेश जारी किया कि दिल्ली में अनुबंध पर काम कर रहे कर्मचारियों को हटाया नहीं जायेगा. वहीं, दिल्ली की पौने दो करोड़ आबादी को मुफ्त पानी देने के लिए सीएम की दिल्ली जल बोर्ड के सीइओ व अधिकारियों के साथ होनेवाली बैठक टल गयी है. इसस मुफ्त पानी देने पर फैसला मंगलवार को नहीं हो सका. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड को निर्देश दिया है कि वह हर परिवार को हर महीने 20,000 लीटर मुफ्त पानी देने का प्रस्ताव तैयार करे.