14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिवालय में प्रवेश से रोके जाने पर मीडिया ने किया सिसोदिया के प्रेस-कांफ्रेंस का बहिष्कार

नयी दिल्ली : दिल्ली सचिवालय में पत्रकारों को प्रवेश नहीं करने देने पर मीडिया ने आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के संवाददाता सम्मेलन का बहिष्कार किया. वहीं, अधिकारियों ने दावा किया कि नयी सरकार ने पत्रकारों के सचिवालय में प्रवेश को लेकर कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किया है. मंत्रिमंडल बैठक के बाद सिसोदिया […]

नयी दिल्ली : दिल्ली सचिवालय में पत्रकारों को प्रवेश नहीं करने देने पर मीडिया ने आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के संवाददाता सम्मेलन का बहिष्कार किया. वहीं, अधिकारियों ने दावा किया कि नयी सरकार ने पत्रकारों के सचिवालय में प्रवेश को लेकर कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किया है.

मंत्रिमंडल बैठक के बाद सिसोदिया को शाम पांच बजे सरकार के फैसलों के बारे में मीडिया को संबोधित करना था. सचिवालय के मुख्य प्रवेश द्वार के पास स्थित मीडिया कक्ष में जब उपमुख्यमंत्री ने प्रवेश किया तो इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया दोनों के पत्रकारों ने पहले इस बारे में जानना चाहा कि पत्रकारों को अंदर प्रवेश की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है.

सिसोदिया ने जब उन्हें शांत करने की कोशिश की तो उन्होंने इसे नहीं माना तथा संवाददाता सम्मेलन में शामिल होने से इनकार कर दिया. यह देखकर सिसोदिया मीडिया कक्ष से बाहर निकल गए और अपने कार्यालय की तरफ चले गए. पत्रकारों को आज दिनभर दिल्ली सचिवालय में प्रवेश नहीं करने दिया गया.

जब सुरक्षाकर्मियों से मीडिया के प्रवेश पर प्रतिबंध के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके पास इस संबंध में सरकारी अधिकारियों के निर्देश हैं. एक सुरक्षाकर्मी ने कहा, ‘हमारे पास वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के निर्देश हैं कि मीडियाकमर्मियों को परिसर में नहीं घुसने दिया जाए.’ उसने दावा किया कि इस संबंध में अधिकारियों से मौखिक आदेश मिले हैं.

इसके पूर्व दिन में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के मीडिया सलाहकार नागेंद्र शर्मा ने भी कहा कि नयी सरकार ने ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया है जो सचिवालय में मीडिया के प्रवेश को प्रतिबंधित करता है. इस बीच, दिल्ली पुलिस के आयुक्त बीएस बस्सी ने पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 45 मिनट पर केजरीवाल से मुलाकात की. इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें