मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी के नेता हैं और दिल्ली सरकार में उप मुख्यमंत्री के पद पर रह चुके हैं. वो दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा सीट से विधायक हैं. आम आदमी पार्टी में अरविंद केजरीवाल के बाद मनीष सिसोदिया पार्टी के सबसे कद्दावर नेता है. सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार में शिक्षा, वित्त, पर्यटन, योजना, भूमि और भवन, सतर्कता, सेवा, श्रम, रोजगार, लोक निर्माण विभाग, कला और संस्कृति और भाषाएं के साथ अन्य सभी विभाग हैं जो किसी भी मंत्री को विशेष रूप से आवंटित नहीं किए गए हैं. राजनीति से पहले वो पत्रकार भी रह चुके हैं. इसके अलावा वो एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. वो कबीर और परिवर्तन नाम के सामाजिक संस्था का भी संचालन करते हैं.