जींद( हरियाणा) : भाजपा अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने आज यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम हरियाणा में दो तिहाई बहुमत से फिर सरकार बनायेंगे. अमित शाह ने जींद में चुनाव रैली का शंखनाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि जब इससे पहले विधानसभा चुनाव में मैं हरियाणा आया था, तब 47 सीटों के साथ भाजपा सरकार बनीं थी, अबकी बार मैं फिर आया हूं और इस बार आपसे अपील करता हूं कि इस बार 75 सीटों के साथ भाजपा सरकार बनाइए.
Home Minister Amit Shah in Jind, Haryana: #Article370 was a hurdle in the way of Sardar Patel's dream of one India. The work that Congress Governments couldn't do in 70 years in the greed of vote bank, PM Modi did in 75 days. pic.twitter.com/URGWdBgmKf
— ANI (@ANI) August 16, 2019
धारा 370 जम्मू और कश्मीर के विकास में रोड़ा था, जिसे हटा दिया गया है. मोदीजी ने नेतृत्व में अब जम्मू- कश्मीर और लद्दाख़ विकास के रास्ते में आगे बढ़ेगा.