बठिंडा : आप अगर पंजाब के बठिंडा शहर के हिम्मतपुरा गांव जायें और वहां आपको सड़क और घर के नाम महिलाओं के नाम पर लिखे मिलें तो हैरान ना हों, यह बिलकुल सच है.
Punjab: Streets and nameplates of the Himmatpura village in Bathinda are named after women of the village. Karamjeet Kaur, a villager says, "It is happening only in our village, it is a great initiative, there is a lot of respect for women in our village." pic.twitter.com/GVEaOoLnMZ
— ANI (@ANI) May 18, 2019
ज्ञात हो कि गांव में सड़क और घर के नेमप्लेट पर महिलाओं का नाम लिखने की शुरुआत की गयी है. गांव की रहने वाली एक महिला करमजीत कौर ने बताया कि ऐसा सिर्फ हमारे गांव में हो रहा है और यह एक आदर्श पहल है. यह इसलिए संभव हो पाया क्योंकि गांव में महिलाओं का बहुत सम्मान है, जो हमारे लिए गर्व की बात है.
ऐसे समय में जब देश में महिला सुरक्षा और उसका सम्मान सवालों के घेरे में है, ऐसे खबरें सुकून देती हैं और महिलाओं का सम्मान समाज और परिवार में बढ़ाती हैं.