Aaj ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 13 दिसंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के कई स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है. अगले 3 दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. इसके बाद अगले 4 दिनों के दौरान तापमान में करीब 2–4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.
झारखंड में शीतलहरी का असर
पश्चिमी विक्षोभ का असर दो से तीन दिनों तक झारखंड पर पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. अगले तीन दिनों में राज्य के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आने की संभावना है. ठंडी हवा चलने से एक बार फिर शीतलहरी का असर दिख सकता है.
राजस्थान में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक
राजस्थान में सर्दी ने रफ्तार पकड़ ली है, लेकिन दिन का तापमान कई स्थानों पर सामान्य से एक से दो डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया जा रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के जयपुर केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है. राज्य में अगले एक सप्ताह तक मौसम अधिकांशतः शुष्क रहने का अनुमान है. हालांकि, 12 दिसंबर से एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से आंशिक बादल छा सकते हैं.
कश्मीर में कड़ाके की ठंड
कश्मीर में तापमान हिमांक बिंदु से नीचे पहुंच गया है और घाटी में ज्यादातर स्थानों पर रात का तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने कहा कि 12 दिसंबर तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा. विभाग ने कहा कि 13 दिसंबर से कुछ दिनों तक कश्मीर के ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी का अनुमान है.
महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना
अगले 3 दिनों तक मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले 4 दिनों के दौरान तापमान में लगभग 2–3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. अगले 4 दिनों में महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में लगभग 2–3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. इसके बाद आने वाले 3 दिनों में तापमान में किसी महत्वपूर्ण बदलाव के आसार नहीं हैं.
यह भी पढ़ें : Heavy Rain And Cold Wave Alert: 10 से 14 दिसंबर तक भारी बारिश, ठंड, घना कोहरा और आंधी-तूफान की संभावना
इन राज्यों में चलेगी शीतलहर
10 से 12 दिसंबर के दौरान पंजाब, पश्चिमी मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, उत्तर आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में अलग-अलग जगहों पर शीतलहर की संभावना है. 10 दिसंबर को विदर्भ में, जबकि 11 और 12 दिसंबर को हरियाणा और मराठवाड़ा में शीतलहर बनी रह सकती है.
इन राज्यों में घना कोहरा रहने की संभावना
10 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में, 10–11 दिसंबर को ओडिशा में, 10–13 दिसंबर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में और 10–14 दिसंबर के दौरान असम व मणिपुर में सुबह के समय घना कोहरा रहने की संभावना है.

