Table of Contents
Jharkhand Vidhan Sabha News: धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने मंगलवार को विधानसभा में प्रभात खबर की प्रति लहराते हुए बुजुर्गों के लिए ऑर्थोपेडिक कैलिपर्स की जगह खरीदे गये वर्नियर कैलिपर्स का मामला उठाया. प्रभात खबर की कॉपी लहराते हुए पूछा कि आखिर कैसे इस तरह की गड़बड़ी हुई. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. वर्तमान जांच पदाधिकारी को बदलने की जरूरत है.
एनपीएचइ योजना के तहत सपोर्टिव डिवाइस की होनी थी खरीद
विधायक ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रम एनपीएचसीइ योजना के तहत वर्ष 2024-25 में वृद्धजनों के बीच सपोर्टिव डिवाइस का वितरण किया जाना था. उद्देश्य था शारीरिक रूप से कमजोर या चलने-फिरने में दिक्कत झेल रहे वरिष्ठ नागरिकों को सहारा देना. योजना के तहत कुल छह प्रकार के सहायक उपकरण (सपोर्टिव डिवाइस) उपलब्ध कराना था.

मंत्री बोले- जांच में दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई
इनमें कैलिपर्स के अलावा वॉकिंग स्टिक, इन्फ्रारेड लैंप, सोल्जर वीट, पूले व वाॅकर शामिल थे. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली और लापरवाही ने योजना को मजाक बना दिया. वर्नियर कैलिपर्स का इस्तेमाल इंजीनियरिंग या मशीनरी में लंबाई, चौड़ाई और मोटाई आदि नापने में किया जाता है. सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने मामले की जांच कर दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की बात कही.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Jharkhand Vidhan Sabha News: एनसीडी के नोडल को सूचित किये बगैर हुई उपकरणों की खरीदारी
विधायक ने यह भी बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर में संचालित योजनाओं की मॉनिटरिंग जिला एनसीडी करता है. स्वास्थ्य केंद्रों पर किसी भी तरह की योजना से संबंधित खरीदारी से पहले एनसीडी के नोडल पदाधिकारी से अनुमति लेना और जानकारी देना आवश्यक है. एनसीडी के नोडल पदाधिकारी को बिना सूचित किये उपकरणों की खरीदारी कर ली गयी.
प्रभात खबर ने उठाया था कैलिपर्स खरीद घोटाला मामला
प्रभात खबर ने 15 अगस्त 2025 को कैलिपर्स खरीद घोटाला का खुलासा किया था. इस खबर पर स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लेते हुए जांच टीम गठित की थी. विधायक ने आज विधानसभा में इस मामले को उठाया.
इसे भी पढ़ें
Gas Leak Kenduadih: केंदुआडीह में गैस रिसाव जारी, उपायुक्त ने एनडीआरएफ के साथ बनायी रणनीति
Public Holiday: वर्ष 2026 में सरकारी कार्यालयों में 34 दिन छुट्टी, इस बार सोहराय पर 2 दिन का अवकाश
झारखंड को जल्द मिलेगा पहला गिद्ध संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र, 2013 में तैयार हुआ था इन्फ्रास्ट्रक्चर
झारखंड विधानसभा में बोले इरफान अंसारी- रांची में बनेगी बोन मेरो ट्रांसप्लांट यूनिट

