श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुलगाम में पिछले हफ्ते मुठभेड़ में मारे गए तीन में से एक आतंकवादी की योजना 14 फरवरी को पुलवामा में हुए फिदायीन हमले जैसी योजना थी. यह जानकारी चरमपंथी के एक कथित वीडियो से मिली है जिसमें वह ऐसी साजिश के बारे में बात कर रहा है.
पिछले महीने की 24 तारीख को कुलगाम के तुरीगाम जिले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था जिनकी पहचान शिगनपुरा निवासी राकीब अहमद, वलीद और पाकिस्तानी नागरिक नोमान के तौर पर हुई थी.
इसे भी पढ़ें…
#अभिनंदन का पाकिस्तान में हुआ था मानसिक उत्पीड़न, यूं सुनायी आपबीती
अहमद का एक कथित वीडियो सामने आया है, जिसे उसे मारे जाने से पहले बनाया गया है. यह शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें वह सुरक्षा बलों पर फिदायीन (आत्मघाती) हमला करने के अपने मंसूबे के बारे में बात कर रहा है. अहमद ने छह मिनट के वीडियो में कहा, जब तक यह वीडियो आप तक पहुंचेगा तब तक मैं जन्नत (स्वर्ग) में होऊंगा.
इसे भी पढ़ें…