34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jind by polls Results : भाजपा के कृष्‍ण मिड्ढा ने जेजेपी के दिग्विजय चौटाला को 12,935 वोट से हराया

-हरियाणा की जींद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार कृष्ण मिड्ढा ने दर्ज की जीत. जननायक जनता पार्टी के निकटतम प्रतिद्वंद्वी दिग्विजय चौटाला को 12,935 मतों से हराया. -Jind by-poll trends: 11वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा 46916 वोटों से आगे चल रही है. 11वें राउंड की गिनती के बाद: JJP-30956 वोट, […]

-हरियाणा की जींद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार कृष्ण मिड्ढा ने दर्ज की जीत. जननायक जनता पार्टी के निकटतम प्रतिद्वंद्वी दिग्विजय चौटाला को 12,935 मतों से हराया.

-Jind by-poll trends: 11वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा 46916 वोटों से आगे चल रही है. 11वें राउंड की गिनती के बाद: JJP-30956 वोट, कांग्रेस 19611 वोट.

-जींद उपचुनाव में हंगामा करने पर जेजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. बताया जा रहा है कि छठे राउंड में गिनती में जैसे ही जेजेपी उम्मीदवार पिछड़े तो जेजेपी कार्यकर्ता हंगामा करने लगे. हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा. आपको बता दें कि इस सीट पर अब भाजपा ने बढत बना ली है.

-Jind by-poll: 7वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा 9408 वोटों से आगे चल रही है. 7वें राउंड की गिनती के बाद: जेजेपी-19403 वोट, कांग्रेस- 11647 वोट.

-जींद उपचुनाव मतगणना: छठे राउंड की गिनती के बाद BJP 10,106 वोटों से आगे

-Jind by-poll trends: यहां भाजपा 21052 वोट के साथ आगे चल रही है. पांच राउंड की गिनती यहां समाप्त हो चुकी है. पांचवें राउंड की गिनती के बाद: जेजेपी-15315 वोट, कांग्रेस- 8813 वोट.

-हरियाणा के जींद सीट पर भाजपा कुछ वोटों से आगे चल रही है. यहां जेजेपी के दिग्विजय सिंह चौटाला आगे चल रहे थे. लेकिन चौथे राउंड के बाद भाजपा आगे निकल चुकी है. यहां भाजपा करीब दो हज़ार वोटों से आगे चल रही है. चौथे राउंड के बाद: कांग्रेस-7614, जेजेपी-13443 और भाजपा-15481 वोट.

-सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अलवर की रामगढ़ विधानसभा सीट जीत ली है. कांग्रेस प्रत्याशी शफिया जुबैर को कुल 83,311 मत मिले. गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई मतगणना में भाजपा के सुखवंत सिंह दूसरे स्थान पर रहे और उन्हें 71,083 मत मिले. वहीं बसपा उम्मीद जगत सिंह 24,856 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. इस जीत के साथ ही 200 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस की 100 सीटें हो गयी हैं. उसके पास अब पर्याप्त बहुमत है. उल्लेखनीय है कि सात दिसंबर को राज्य की 200 में से 199 सीटों के लिए मतदान हुआ था. रामगढ़ सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव टाल दिया गया था. रामगढ़ सीट जीतने के बाद राज्य में कांग्रेस की जहां 100 सीट हो गयी हैं. भाजपा के 73 विधायक हैं.

#RamgarhByPoll: राजस्थान में कांग्रेस ने ठोका शतक, रामगढ़ सीट पर दर्ज की बड़ी जीत

-Ramgarh by-election: 19वें राउंड की गिनती समाप्त हो चुकी है. यहां कांग्रेस उम्मीदवार 9724 वोटों से आगे चल रही है. 19वें राउंड के बाद- कांग्रेस-78413 वोट, भाजपा-68689 वोट और BSP-23745 वोट.

-#jindbypoll : जेजेपी 11226 वोटों से आगे चल रही है. तीसरे राउंड के बाद- भाजपा-9350 वोट, कांग्रेस 5813 वोट, LSP-2649 वोट और INLD-1760 वोट.

-#Ramgarh by-election: 13 राउंड के बाद भी कांग्रेस आगे. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार 16221 वोटों से आगे चल रहीं हैं.

-#Ramgarh by-election: दसवें राउंड के बाद भी कांग्रेस को काई पार्टी नहीं पछाड़ सकी. यहां कांग्रेस उम्मीदवार अभी भी 9320 वोटों से आगे चल रहीं हैं. #Rajasthan

-रामगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी ने नौवें राउंड में भी बढ़त बना रखी है. यहां कांग्रेस प्रत्याशी 11 हज़ार वोट से आगे चल रही है. वहीं जींद में खबर लि खे जाने तक जेजेपी के दिग्विजय चौटाला सबसे आगे हैं. कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला अब भी तीसरे स्थान पर हैं. जींद में दूसरे राउंड की गिनती के बाद- कांग्रेस- 3923, जेजेपी-7892, बीजेपी-6554, इनेलो- 1365.

-हरियाणा के जींद उप-चुनाव में पहला रुझान सबके सामने आ चुका है. पहले राउंड में जेजेपी आगे चल रही है. वोट की बात करें तो वह 3639 वोटों के साथ बढत बनाये हुए है. यहां भाजपा 2835 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर है. जबकि कांग्रेस 2169 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर चल रही है. जेजेपी की बात करे तो उसने सांसद दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय चौटाला को यहां मैदान में उतारा था. कांग्रेस ने अपने मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को यहां उम्मीदवार बनाया है.

-अलवर के रामगढ़ से कांग्रेस की प्रत्याशी साफिया खान पांचवें राउंड में भी आगे नजर आ रहीं हैं. वह करीब चार हजार वोटों से बढत बनाई हुईं हैं. यहां दूसरे स्थान पर भाजपा जबकि तीसरे स्थान पर बीएसपी चल रही है.

-राजस्थान के अलवर और हरियाणा के जींद विधानसभा उप-चुनाव के परिणाम गुरुवार को आने वाले हैं जिसपर सभी पार्टियों की नजर है. दोनों ही सीटों के पर वोटों की गिनती जारी है. लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर जींद का चुनाव काफी अहम माना जा रहा है. कांग्रेस, भाजपा और जजपा (इंडियन नेशनल लोकदल से अलग बनी पार्टी) ने इस सीट पर मजबूत उम्मीदवार उतारने का काम किया हैं. ऐसे में मुकाबला त्रिकोणीय होने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें