14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान में संशय खत्म, गहलोत होंगे मुख्यमंत्री और पायलट उप-मुख्यमंत्री

नयी दिल्ली : राजस्थान में मुख्यमंत्री के चयन को लेकर हुए लंबे मंथन के बाद आखिरकार शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गतिरोध खत्म करते हुए अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री और सचिन पायलट को उप-मुख्यमंत्री नामित किया. गांधी के आवास पर दो दिनों तक कई दौर की बैठकों के बाद मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के […]

नयी दिल्ली : राजस्थान में मुख्यमंत्री के चयन को लेकर हुए लंबे मंथन के बाद आखिरकार शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गतिरोध खत्म करते हुए अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री और सचिन पायलट को उप-मुख्यमंत्री नामित किया. गांधी के आवास पर दो दिनों तक कई दौर की बैठकों के बाद मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के फार्मूले पर सहमति बनी जिसे पार्टी ने ‘अनुभवी और ऊर्जावान नेतृत्व’ का मेल करार दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रसन्नचित नजर आ रहे दोनों नेताओं की अपने साथ तसवीर ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, ‘द यूनाइटेड कलर्स ऑफ राजस्थान’.

राजस्थान के लिए पार्टी पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा, कांग्रेस अध्यक्ष ने फैसला किया है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे. इसके साथ सचिन पायलट उप-मुख्यमंत्री होंगे. उन्होंने कहा, अनुभवी और ऊर्जावान नेतृत्व एक साथ आ रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष इसमें विश्वास करते हैं. यह नेतृत्व पार्टी को मजबूत करेगा और राजस्थान के लोगों की अकांक्षाओं को पूरा करेंगे. गहलोत ने कहा, मैं अपने नेता राहुल गांधीजी और नवनिर्वाचित विधायकों का आभारी हूं कि उन्होंने यह फैसला किया. मुझे एक बार फिर राजस्थान का सेवा करने का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा, चुनाव प्रचार के दौरान हमने कई मुद्दे उठाये. हमने और राहुल गांधीजी ने सुशासन की बात है. इस मुबारक मौके पर मैं यह कह सकता हूं कि मैं और सचिन पायलटजी मिलकर राहुल गांधीजी की भावना के अनुरूप काम करेंगे.

पायलट ने कहा, किसको मालूम था कि दो-दो करोड़पति बन जायेंगे. मैं राहुल गांधीजी और विधायकों का धन्यवाद करना चाहता हूं. मैं गहलोतजी को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा, तीनों राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के चुनाव देश की राजनीति को बदलनेवाले चुनाव थे. ये देश को संतोष देनेवाले थे. जो लोग आशा खो चुके थे उनको आशा देनेवाले हैं. पायलट ने भरोसा जताया कि कांग्रेस का अच्छा चुनावी प्रदर्शन जारी रहेगा और पार्टी को 2019 चुनावों में बड़ा जनादेश मिलेगा और वह सरकार बनायेगी. वेणुगोपाल ने कहा, हम शुक्रवार को ही राज्यपाल से मिलेंगे और शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम पर फैसला लेंगे.सूत्रों के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को होगा. कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर गुरुवार को कई दौर की बैठकों के बाद सहमति नहीं बन पायी थी. उन्होंने शुक्रवार को फिर से बैठक की जिसमें मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के फार्मूले पर सहमित बनी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें