अलवर : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज राजस्थान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी अपने भाषण में कभी राफेल डील की चर्चा नहीं करते, वे डरते हैं कि कहीं इसकी चर्चा की तो जनता चिल्ला उठेगी ‘चौकीदार चोर’ है.
#WATCH: Rahul Gandhi in Alwar Rajasthan: PM Modi says 'Bharat Mata ki Jai' before every speech, he should instead say 'Anil Ambani ki jai, Mehul Choksi ki jai, Nirav Modi ki jai, Lalit Modi ki jai'. If you talk of Bharat Mata then how can you forget our farmers? pic.twitter.com/f1R6Sxz5iR
— ANI (@ANI) December 4, 2018
राहुल गांधी ने कहा कि अगर राजस्थान में उनकी सरकार बनती है, तो 10 दिन के अंदर राजस्थान के किसानों का कर्ज माफ किया जायेगा.
राहुल गांधी ने मोदी सरकार के फैसलों पर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी काले धन के खिलाफ लड़ाई नहीं थी, लड़ाई (धन) सफेद करने की थी.