भरतपुर (राजस्थान) : राजस्थान में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हमारे देश में वोट की राजनीति हो रही है, जिससे देश का कतई भला नहीं हो सकता. आज विपक्ष काम करने वाली सरकार को बदनाम कर रहा है और यह चाहता है कि ‘नामदार’ सत्ता में आयें.
किसानों की भलाई के लिए स्वामीनाथन कमीशन ने दिल्ली में बैठी मैडम की ‘रिमोट कंट्रोल वाली सरकार’ को दस साल पहले रिपोर्ट दी थी. लेकिन इनके दिल में किसानों के प्रति थोड़ी सी भी हमदर्दी नहीं थी. इन लोगों की हिम्मत तो देखिए, बेशर्मी तो देखिए सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध किया और हमसे सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांग रहे हैं! जिस कांग्रेस की मानसिकता ऐसी है वो देश का भला कैसे कर सकती है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब देश का प्रधानमंत्री विदेश जाता है तो सामने वाले को उसकी एक ही जाति दिखती है वो है – सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानी. हम सबको पता है चुनाव लोकतंत्र का बहुत बड़ा उत्सव होता है. छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का उत्सव मनाया जा रहा उस समय लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए जो जवान सेवा में थे उसमे से एक हमारे भरतपुर का जवान भी था.