नयी दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में बी एस येदियुरप्पा के शपथ लेने को ‘कर्नाटक के प्रत्येक लोगों’ की जीत बताया जिन्होंने कांग्रेस की भ्रष्ट और विभाजनकारी राजनीति को समाप्त करने के लिये वोट दिया.
अमित शाह ने अपने ट्वीट में उम्मीद जतायी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन में राज्य में भाजपा की नयी सरकार लोगों की आशा आकांक्षा को पूरा करेगी. शाह ने येदियुरप्पा को ऐसे समय में शुभकामना दी है जब बहुमत के जादुई अंक से कुछ सीटें पीछे खड़ी भाजपा राज्य में जरूरी संख्या जुटाने की कोशिश कर रही है. भाजपा को 224 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में 104 सीटें प्राप्त हुई है. राज्य में 222 सीटों पर चुनाव हुए थे। कांग्रेस को 78 और जद एस को 37 सीटें प्राप्त हुई हैं.
कांग्रेस और जद एस ने चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद गठबंधन किया था और राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा भी पेश किया था. भाजपा अध्यक्ष ने ट्वीट किया कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर वी एस येदियुरप्पा को बधाई. यह कर्नाटक के प्रत्येक लोगों की जीत है जिन्होंने कांग्रेस की भ्रष्ट और विभाजनकारी राजनीति को समाप्त करने के लिये वोट दिया.
कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने बी एस येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने के लिये 15 दिन का समय दिया है. येदियुरप्पा ने गुरुवार सुबह राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
Congrats to Shri @BSYBJP ji for being sworn in as the CM of Karnataka. This is the victory of every Kannadiga who voted to uproot the corrupt & divisive politics of Congress. I am sure the new govt under the guidance of PM @narendramodi will fulfil the aspirations of the people.
— Amit Shah (@AmitShah) May 17, 2018