नयी दिल्ली : दिल्ली के उप राज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल के कार्यालय ने गुरुवार को कहा कि परियोजनाओं के क्रियान्वयन में उसकी ओर से कोई विलंब नहीं हुआ है. एक दिन पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एलजी का रिपोर्ट कार्ड पेश किया था जिसमें बताया गया था कि आप सरकार की परियोजनाओं के क्रियान्वयन में किस तरह के अवरोध खड़े किये जा रहे और विलंब किये जा रहे हैं.
एलजी कार्यालय की ओर से कहा गया कि आप सरकार की करीब 97 फीसदी फाइलों को उप राज्यपाल ने मंजूरी दी है और कहा कि चुनिंदा फाइलें जिन्हें स्पष्टीकरण की मांग को लेकर लौटाया गया है वह ‘अधूरी या नियमों की विरोधाभासी’ थीं. उसने कहा कि निर्णय प्रक्रिया और तेज होती यदि निर्वाचित सरकार ने नियमों का पालन किया होता तथा थोड़ी मेहनत और की होती.
हालांकि आप सरकार ने एलजी कार्यालय के इस दावे को पूरी तरह झूठ बताया. बैजल के कार्यालय ने कहा कि सरकार के कुछ प्रस्ताव मसलन तीर्थ यात्रा योजना ऐसे थे जिनसे ‘पक्षपातवाद’ के आरोप लग सकते थे.