12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी के साथ बाइक पर निकले कुमार विश्वास, बगैर हेलमेट राइड पर हुए ट्रोल तो मांगी माफी

नयी दिल्ली : कवि और नेता कुमार विश्वास सुर्खियों में रहते हैं. इस वैलेंटाइन डे के उनकी कोई कविता या राजनीतिक बयान नहीं है. वैंलेंटाइन बीत जाने के बाद सुर्खियों में है कुमार विश्वास की लाल रंग की जैकेट में बाइक राइड करती उनकी तस्वीर. इस तस्वीर की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही […]

नयी दिल्ली : कवि और नेता कुमार विश्वास सुर्खियों में रहते हैं. इस वैलेंटाइन डे के उनकी कोई कविता या राजनीतिक बयान नहीं है. वैंलेंटाइन बीत जाने के बाद सुर्खियों में है कुमार विश्वास की लाल रंग की जैकेट में बाइक राइड करती उनकी तस्वीर. इस तस्वीर की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. इसका कारण सिर्फ यह नहीं कि कुमार बाइक चला रहा है बल्कि कारण है जिसे बिठाकर चला रहे हैं.

https://twitter.com/AAP_Parihar/status/964165027165978626?ref_src=twsrc%5Etfw

कुमार की हरे रंग की शानदार बाइक पर पीछे की सीट पर बैठीं हैं उनकी पत्नी मंजू शर्मा . कुमार ने उन्हें भी बाइक पर घुमाया और अकेले भी राइड का मजा लेते रहे. कुमार के इस अनोखे वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन की चर्चा होती रही लेकिन इस शानदार फोटो में एक कमी नजर आयी. बाइक में कुमार के लहराते बालों पर विवाद हो रहा है. कुमार ने बाइक चलायी. पत्नी को पीछे की सीट पर बिठाया लेकिन हेलमेट नहीं पहना.

https://twitter.com/Himanshi_AAP/status/964038184916021248?ref_src=twsrc%5Etfw

कुमार की बगैर हेलमेट वाली तस्वीर ट्वीट करते हुए हिमांशी ने लिखा, विपक्ष-कानून का उलंघन करते हुए देखो एक आम आदमी ने हेलमेट नहीं पहना. इस ट्वीट पर कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, क्षमा बालिके😳घर के सामने की गली में अपने पार्क के चारों और टहला था. बस. हमका माफ़ी दै दो. कुमार की इस तस्वीर पर चर्चा शुरू है कुछ लोग बगैर हेलमेट होने पर कुमार की खिंचाई कर रहे हैं तो कुछ उन्हें हीरो से भी बेहतर बता रहे हैं.

https://twitter.com/Himanshi_AAP/status/963733631050006529?ref_src=twsrc%5Etfw

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें