सागरः मध्यप्रदेश के सागर जिले के बरखेड़ी खुमान गांव में एक मनचले लड़कों की कथित छेड़खानी से तंग आकर 17 वर्षीय दलित लड़की के खुदकुशी करने का मामला प्रकाश में आया है. छावनी पुलिस थाना प्रभारी बीएम द्विवेदी ने बुधवार को बताया कि बरखेड़ी खुमान गांव में 12वीं में पढ़ने वाली लड़की ने मनचले की छेड़छाड़ से परेशान होकर खुदकुशी कर ली है. इस मामले में 17 वर्षीय लड़के को उसे आत्महत्या करने के लिए उकसाने के लिए हिरासत में लिया है.
इसे भी पढ़ेंः होस्टल में 10वीं की दलित छात्रा की हत्या, गैंगरेप की आशंका
उन्होंने कहा कि आरोपी लड़का इस लड़की का पिछले कुछ दिनों से पीछा कर उससे छेड़छाड़ कर रहा था. चार सितंबर को जब वह अपने स्कूल पैदल जा रही थी, उस वक्त इस आरोपी ने उससे छेड़छाड़ की थी. द्विवेदी ने बताया कि इस घटना से परेशान लड़की ने पांच सितंबर तड़के आग लगा ली, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गयी. उसे तुरंत सरकारी बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार की रात उसने दम तोड़ दिया.थाना प्रभारी द्विवेदी ने बताया कि पीड़िता द्वारा मरने से पहले दिये गये बयान में पुलिस को बताया कि उसने आरोपी द्वारा की जा रही छेड़छाड़ की वजह से यह कदम उठाया है.
इस बीच, घटना के बाद मध्यप्रदेश के गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह बुधवार बरखेड़ी खुमान गांव गये और मृत लड़की के परिजन को सांत्वना दी. सिंह ने बताया कि यह घटना बहुत ही दुखदायी है. उन्होंने कहा कि इस लड़की की घटना से गृह जिले ने एक ऐसे अध्ययनशील एवं प्रतिभावान छात्रा को खो दिया है, जिसने 10वीं की परीक्षा में पांच विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त की थी. उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि मैं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस विषय में बात करूंगा और पीड़ित परिवार के लिए अधिक से अधिक वित्तीय सहायता की मांग करूंगा.