20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गदर काटने आ रहा Realme Narzo का नया सीरीज, प्रीमियम iPhone 16 Pro Max जैसा कैमरा डिजाइन मचाएगा बवाल

Realme Narzo 90 Series: चाइनीज टेक कंपनी Realme जल्द ही भारत में Realme Narzo 90 Series लॉन्च करने वाली है. इस सीरीज में दो मॉडल्स शामिल होंगे. दोनों ही मॉडल में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. जानिए डिटेल्स.

Realme Narzo 90 Series: चाइनीज टेक कंपनी Realme जल्द ही भारत में अपने Narzo सेगमेंट में एक नयी सीरीज Realme Narzo 90 Series लाने वाली है. इसके लिए कंपनी ने ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon पर एक माइक्रोसाइट पेज भी लाइव कर दिया है, जिसमें कॉमिक स्टाइल में कंपनी ने नयी सीरीज के बारे में जानकारी दी है. इस टीजर के अनुसार, Narzo 90 Series में दो मॉडल शामिल होंगे. बता दें, Realme Narzo 80 सीरीज को कंपनी ने इसी साल अप्रैल में लॉन्च किया था, जिसके बाद अब इस सीरीज के सक्सेसर के तौर पर Narzo 90 Series को कंपनी लेकर आ रही है.

Narzo 90 Series में होंगे 2 मॉडल्स

Amazon ने भारत में अपकमिंग Realme Narzo 90 5G सीरीज के लॉन्च के लिए एक माइक्रोसाइट बनाई है. Realme ने यह भी कन्फर्म किया है कि फोन अमेजन स्पेशल होंगे. यानी कि यह अपकमिंग सीरीज अमेजन के जरिए सेल के लिए उपलब्ध होंगे. वहीं, माइक्रोसाइट में कॉमिक स्टाइल के टीजर में अलग-अलग कैमरा लेआउट वाले दो हैंडसेट दिखाई दे रहे हैं, जिससे साफ है कि सीरीज में दो मॉडल होंगे.

कैसा होने वाला है Narzo 90 Series?

Narzo 90 Series में शामिल दोनों ही मॉडल्स Realme के नये डिजाइन ट्रेंड को फॉलो करते हैं, जिनमें फ्लैट फ्रेम और गोल किनारे (rounded corners) दिए गए हैं. हालांकि, अभी तक इन फोन्स के पूरे स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं, लेकिन ब्रांड के माइक्रोसाइट कुछ अपग्रेड्स की ओर इशारा जरूर कर रहे हैं. जैसे कि टीजर में “Supercharged” और “Power Maxed” जैसे शब्द का इस्तेमाल किया गया है. इससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है, कि दोनों मॉडल्स में बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग मिल सकती है. इसके अलावा “Snap Sharp” टैग से इनके कैमरा फीचर्स की ओर इशारा किया गया है, जबकि “Glow Maxed” से यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन में हाई ब्राइटनेस डिस्प्ले मिल सकती है.

दोनों ही मॉडल्स के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, लेकिन दोनों में कैमरा डिजाइन अलग-अलग है. दोनों में से एक मॉडल का कैमरा डिजाइन iPhone 16 Pro Max जैसा दिखता है और यह Realme Narzo 80 Pro 5G से भी मिलता-जुलता है, जो इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ था. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह मॉडल Realme Narzo 90 Pro 5G हो सकता है.

वहीं, दूसरा मॉडल में रेक्टेंगुलर शेप वाला कैमरा डिजाइन दिया गया है, जिसमें कैमरा लेंस वर्टिकल यानी ऊपर से नीचे की तरफ लगे हुए हैं. ऐसा ही डिजाइन पहले लॉन्च हुए Realme Narzo 80x 5G में भी देखने को मिला था. ऐसे में इस मॉडल को Narzo 80x 5G का अपग्रेड यानी Realme Narzo 90x 5G वर्जन माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: ₹46,000 में मिलेगा 200MP कैमरा वाला Oppo Reno 15 Pro? भारत आ रहा गेमर्स और व्लॉगर्स का नया हथियार

यह भी पढ़ें: S25 Edge और iPhone Air को टक्कर देने आ रहा Motorola Edge 70, मिलेगी 5.99mm की अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel