20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aries Yearly Horoscope 2026: नया साल क्या कहता है मेष राशि वालों की किस्मत के बारे में? जानें वार्षिक राशिफल से पूरी एनालिसिस

Aries Yearly Horoscope 2026: साल 2026 मेष राशि वालों के लिए कई बदलाव लेकर आ रहा है. गुरु, शनि, राहु और केतु के महत्वपूर्ण गोचर जीवन के हर क्षेत्र—परिवार, करियर, धन, शिक्षा और स्वास्थ्य—पर असर डालेंगें जानें नए साल में कैसा रहेगा भाग्य, कहां मिलेंगे अवसर और किन बातों से रखनी होगी सावधानी.

Aries Yearly Horoscope 2026: नया साल 2026 मेष राशि वालों के लिए कई उतार–चढ़ाव लेकर आने वाला है. इस वर्ष गुरु, शनि, राहु–केतु और मंगल की चाल में कई महत्वपूर्ण परिवर्तन होंगे, जिनका सीधा प्रभाव आपके पारिवारिक जीवन, करियर, व्यापार, स्वास्थ्य और वैवाहिक जीवन पर दिखाई देगा. वर्ष 2026 में गुरु तीन बार राशि परिवर्तन करेंगे, शनि पूरे साल आपकी चंद्र राशि के द्वादश भाव में रहेंगे. राहु–केतु साल के अंतिम महीनों में अपनी राशि बदलेंगे, जबकि मंगल पूरे वर्ष अस्त–उदय की अवस्था में रहकर समय–समय पर आपकी ऊर्जा, साहस और निर्णय क्षमता को प्रभावित करेगा. इन प्रमुख ग्रहों के आधार पर मेष राशि के लिए विस्तृत वार्षिक भविष्यफल तैयार किया गया है.

Aries Yearly Horoscope 2026: पारिवारिक जीवन

मेष राशि वालों के लिए पारिवारिक जीवन इस साल मिश्रित रहने वाला है. वर्ष की शुरुआत में शनि का द्वादश भाव में रहना पारिवारिक मामलों में तनाव बढ़ा सकता है. घर–परिवार के सदस्यों के बीच अनबन या किसी बात पर गलतफहमियाँ बनने की संभावना रहेगी.

गुरु 2 जून 2026 तक शुभ स्थिति में नहीं रहेंगे, जिसके कारण घरेलू सुख–सुविधाओं की कमी महसूस हो सकती है. मन में बेचैनी रहेगी और पारिवारिक निर्णयों में सावधानी जरूरी होगी. हालांकि भाई–बहनों से बीच–बीच में अच्छा सहयोग मिलेगा. लेकिन 2 जून से 31 अक्टूबर 2026 तक गुरु उच्च के होंगे, इस अवधि में परिवार में शांति आएगी, पुराने विवाद दूर होंगे और घर में शुभ कार्यों के योग बनेंगे. संतान पक्ष से सुख मिलेगा और विद्यार्थियों के लिए समय उत्तम रहेगा. 31 अक्टूबर के बाद परिवार में नई खुशियों का आगमन संभव है और मनोबल बढ़ेगा.

Aries Yearly Horoscope 2026: व्यापार और नौकरी

साल 2026 में व्यापार की स्थिति बहुत तेज नहीं रहेगी. शुरुआती महीनों में शनि की धीमी चाल और गुरु का कमजोर होना बिजनेस में रुकावटें पैदा करेगा. 20 जनवरी से 17 मई 2026 तक व्यापार में निवेश से बचना चाहिए, क्योंकि इस समय ग्रह अनुकूल नहीं हैं. इस अवधि में बिजनेस स्लो मोशन में चल सकता है. हालाँकि 17 मई से 9 अक्टूबर 2026 तक शनि का सकारात्मक प्रभाव मिलेगा और व्यापार में सुधार आएगा. विशेषकर वे लोग जो ट्रेडिंग, इंपोर्ट–एक्सपोर्ट या विदेशी कारोबार से जुड़े हैं, उन्हें शानदार लाभ मिलने की संभावना है. नौकरीपेशा जातकों के लिए समय सामान्य रहेगा. शनि का द्वादश भाव में होना आपको मेहनत ज्यादा करवाएगा, लेकिन फल थोड़ा कम मिल सकता है. अधिकारियों से विवाद न करें और वाणी पर नियंत्रण रखें. काम पर फोकस बनाए रखने से धीरे–धीरे स्थिति सुधरेगी.

ये भी पढ़ें:  नए साल में राहु की चाल, जानें किन राशियों के जीवन में आएगी हलचल

Aries Yearly Horoscope 2026: शिक्षा और करियर

स्टूडेंट्स के लिए यह साल मेहनत वाला रहेगा. विशेषकर जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें बहुत अनुशासन और निरंतर अध्ययन की जरूरत पड़ेगी. उच्च शिक्षा के इच्छुक छात्रों के लिए यह साल भाग्यशाली साबित हो सकता है. विदेश जाकर पढ़ाई करने की योजना बनाने वालों को अच्छे अवसर मिलेंगे. करियर की दृष्टि से जनवरी से मई तक समय चुनौतीपूर्ण रहेगा, इस दौरान प्रमोशन या नई नौकरी की संभावना कम रहेगी. लेकिन मई से दिसंबर तक ग्रहों की स्थिति पूरी तरह आपके पक्ष में हो जाएगी. आय में वृद्धि, नई जिम्मेदारियाँ और नौकरी में सम्मान मिलने के योग बनेंगे. आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.

Aries Yearly Horoscope 2026: मकान–भूमि संबंधी योग

भूमि और मकान की योजना इस वर्ष बन सकती है, लेकिन शुरुआत में आर्थिक टशन रह सकता है. शनि का द्वादश भाव में रहना खर्च बढ़ा सकता है, लेकिन राहु लाभ भाव में होने के कारण धन लाभ के रास्ते खुले रहेंगे. 2 जून तक गुरु भी लाभ भाव में रहेंगे, इसलिए भूमि या मकान खरीदने का अच्छा अवसर बन सकता है. 2 जून के बाद गुरु उच्च हो जाएंगे, जो नए मकान, प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने के लिए बेहद शुभ समय होगा.

Aries Yearly Horoscope 2026: वाहन सुख

वाहन खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए 2026 अनुकूल रहेगा. गुरु के चौथे भाव में आने के कारण 2 जून से 31 अक्टूबर 2026 वाहन प्राप्ति का श्रेष्ठ समय है. हालाँकि शनि की साढ़ेसाती में वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतना जरूरी है.

Aries Yearly Horoscope 2026: प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन

प्रेम जीवन उतार–चढ़ाव वाला रहेगा. केतु पाँचवें भाव में रहते हुए रिश्ते में तनाव और गलतफहमी बढ़ा सकता है. संवाद में सावधानी रखें और भावनाओं में बहकर निर्णय न लें. गुरु के शुभ प्रभाव के कारण टूटते रिश्ते संभल सकते हैं और प्रेम में गहराई आ सकती है. वैवाहिक जीवन की बात करें तो जनवरी से 2 जून तक समय बहुत अच्छा रहेगा. अविवाहित जातकों को विवाह प्रस्ताव मिल सकते हैं. जून के बाद दांपत्य जीवन में और मधुरता आएगी, विवाद कम होंगे और संबंध मजबूत होंगे.

Aries Yearly Horoscope 2026: स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के प्रति पूरे साल सतर्क रहना होगा. शनि की साढ़ेसाती, गुरु की प्रतिकूल स्थिति और मंगल का अस्त होना स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. विशेषकर 2 मई से आगे जोड़ों में दर्द, चोट या दुर्घटनाओं का योग बन सकता है. खान–पान का ध्यान रखें और लापरवाही बिल्कुल न करें.

Aries Yearly Horoscope 2026: लकी नंबर व कलर

  • लकी नंबर: 7
  • लकी कलर: लाल

Aries Yearly Horoscope 2026: वार्षिक उपाय

  • प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा करें.
  • सोमवार को मंदिर में दूध का दान करें.
  • प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें.
  • मंगलवार को लाल चने या मसूर दाल का दान करें.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel