ePaper

Indigo Flight Cancellation: इंडिगो ने 250 से अधिक उड़ानें रद्द कीं, यात्रियों की परेशानी सातवें दिन भी जारी

8 Dec, 2025 10:50 am
विज्ञापन
Indigo Flight Cancellation

इंडिगो ने 127 उड़ान रद्द कीं (Photo: PTI)

Indigo Flight Cancellation: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने 250 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी है. यात्रियों की परेशानी सातवें दिन भी कम होने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि कंपनी ने बताया कि रद्द उड़ानों की संख्या कम हो रही है और यात्रियों के लिए 610 करोड़ रुपये से ज्यादा के टिकट रिफंड भी प्रोसेस किए जा चुके हैं.

विज्ञापन

Indigo Flight Cancellation: इंडिगो की उड़ानों में व्यवधान सातवें दिन भी जारी रहा. विमानन कंपनी ने सोमवार को दिल्ली और बेंगलुरु हवाई अड्डों से 250 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे से कुल 134 उड़ानें रद्द की गईं, जिनमें रवाना होने वाली 75 और पहुंचने वाली 59 उड़ान शामिल हैं. इसी तरह इंडिगो ने बेंगलुरु हवाई अड्डे से 127 उड़ानें रद्द कीं, जिनमें रवाना होने वाली 62 और पहुंचने वाली 65 उड़ानें शामिल हैं.

उड़ानों में आई गड़बड़ियों पर ‘कारण बताओ नोटिस’

एक अन्य घटना में, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स और जवाबदेही मैनेजर इस्द्रो पोर्क्वेरास को उड़ानों में आई गड़बड़ियों पर दिए गए ‘कारण बताओ नोटिस’ का जवाब देने के लिए थोड़ा और समय दिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, दोनों अधिकारियों को जवाब देने के लिए अतिरिक्त 24 घंटे मिले हैं. अब वे सोमवार शाम 6 बजे तक अपना जवाब जमा कर सकते हैं.

जवाब देने की समय सीमा बढ़ा दी गई

पिछले कई दिनों से इंडिगो की उड़ानें बड़े पैमाने पर प्रभावित हो रही हैं, जिससे हजारों यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा है. इसी वजह से डीजीसीए ने कंपनी को कारण बताओ नोटिस भेजा था. अधिकारी के अनुसार, शनिवार को जारी नोटिस में सीईओ एल्बर्स और पोर्क्वेरास से रविवार शाम तक जवाब देने को कहा गया था. लेकिन दोनों अधिकारियों ने अतिरिक्त समय मांगा, जिसके बाद जवाब देने की समय सीमा बढ़ा दी गई है.

यह भी पढ़ें : Bihar Train News: इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत, दिल्ली जाने वाली इन ट्रेनों में लगाए गये एक्स्ट्रा कोच

लाखों यात्री देशभर के हवाई अड्डों पर फंस गए

राहुल भाटिया के आंशिक स्वामित्व वाली यह विमानन कंपनी दो दिसंबर से सैकड़ों उड़ानें रद्द करने को लेकर सरकार और यात्रियों दोनों की तीखी आलोचना झेल रही है. कंपनी ने इसके लिए पायलटों की नयी उड़ान ड्यूटी और नियमों में हुए बदलाव का हवाला दिया. उड़ानें रद्द होने के कारण लाखों यात्री देशभर के हवाई अड्डों पर फंस गए.

विज्ञापन
Amitabh Kumar

लेखक के बारे में

By Amitabh Kumar

डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें