सागर (मध्यप्रदेश) : मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है, जहां एक 35 वर्षीय महिला की नाक इसलिए काट दी गयी कि उसने बंधुआ मजदूरी से इनकार कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला के पति को भी बहुत पीटा गया है. घटना के बारे में बताते हुए महिला के पति राघवेंद्र ने बताया कि ऊंची जाति के दो लोगों ने हमारे साथ यह दुर्व्यवहार किया है. उन्होंने मेरी पत्नी के नाक पर कुल्हाड़ी से वार किया और उसकी नाक काट दी.
घटना सागर जिले के एक गांव की है. इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है. घटना पर टिप्पणी करते हुए प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह दो समूहों के बीच विवाद का परिणाम है. जब लड़ाई हिंसक हो गयी, तो महिला का नाक काट दिया गया. यह इरादतन किया गया कृत्य नहीं है, जांच की जा रही है.
महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भरती करा दिया गया है. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष लता वानखेड़े ने कहा कि जो लोग महिला और उसके पति को बंधुआ मजदूर बनाना चाहते थे, उन्होंने ने ही महिला की नाक काटी है. पुलिस इंस्पेक्टर आरएस बागरी ने कहा कि नरेंद्र सिंह और उसके पिता साहेब सिंह ने महिला के पति की पिटाई सोमवार को थी, जब उसने काम पर जाने से मना कर दिया था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने धारा 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही एससी-एसटी एक्ट (अत्याचार रोकथाम) के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.