ePaper

Dularchand Postmortem Report: दुलारचंद यादव के सीने पर गाड़ी चढ़ाई, पसलियां तोड़ी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आया कैसे हुई मौत

1 Nov, 2025 1:01 pm
विज्ञापन
Dularchand Yadav post mortem report

दुलारचंद यादव की फाइल फोटो

Dularchand Murder Case: मोकामा हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक RJD नेता दुलारचंद यादव की मौत गोली से नहीं, बल्कि सीने पर गाड़ी चढ़ाने से हुई थी, जिससे उनकी पसलियां टूट गईं और फेफड़े फट गए.

विज्ञापन

Dularchand Murder Case: मोकामा हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. बाहुबली से नेता बने RJD के वरिष्ठ नेता दुलारचंद यादव की मौत गोली लगने से नहीं, बल्कि सीने पर गाड़ी चढ़ाने से हुई थी. शुक्रवार को आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने हत्या की पूरी साजिश को उजागर कर दिया है.

करीब दो घंटे तक चला पोस्टमॉर्टम

बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तीन डॉक्टरों की टीम ने करीब दो घंटे तक पोस्टमॉर्टम किया. रिपोर्ट के अनुसार, दुलारचंद के छाती की कई पसलियां टूटी थीं और दोनों फेफड़े फट गए थे. जिससे भारी मात्रा में इंटरनल ब्लीडिंग हुई और कार्डियो-पल्मोनरी फेल्योर (हृदय और फेफड़ों की प्रणाली का बंद होना) से उनकी मौत हो गई.

दाहिने पैर के तलवे के पास गोली लगने का निशान

रिपोर्ट में यह भी दर्ज है कि शरीर के कई हिस्सों पर गहरे घाव, फटे हुए जख्म (lacerated wounds) और घिसने के निशान (abrasions) मिले हैं. विशेष रूप से रीढ़ की हड्डी के पास चोट, सिर, पीठ, घुटने और टखनों पर गंभीर चोटें पाई गईं. दाहिने पैर के तलवे के पास गोली लगने का निशान मिला है, जिससे स्पष्ट होता है कि उन्हें पहले गोली मारी गई और बाद में वाहन से कुचला गया.

डॉक्टर ने बताया क्या है मौत का कारण?

डॉक्टरों ने स्पष्ट लिखा है कि “मौत का कारण छाती और सिर पर भारी प्रहार व फेफड़े फटना है.” रिपोर्ट बताती है कि दुलारचंद के सीने पर किसी भारी वस्तु संभावित रूप से गाड़ी का जोरदार दबाव पड़ा, जिससे उनकी पसलियां टूट गईं और फेफड़े फट गए.

दुलारचंद हत्याकांड मामले में तीन FIR दर्ज

इस मामले में अब तक तीन FIR दर्ज की गई हैं. पहली शिकायत दुलारचंद के पोते नीरज कुमार ने भदौर थाने में दर्ज कराई है, जिसमें अनंत सिंह, उनके भतीजे रणवीर और कर्मवीर सिंह, छोटन सिंह और कंजय सिंह समेत कई अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है.

ये भी पढ़े: दुलारचंद यादव हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई, निलंबित किए गए भदौर-घोसवरी थानाध्यक्ष

पोते का दावा, अनंत सिंह ने पिस्टल से किया फायर

नीरज ने FIR में लिखा है कि उनके दादा को गाड़ी से उतारने के बाद अनंत सिंह ने पिस्टल से फायर किया, जो पैर में लगा. इसके बाद छोटन सिंह ने लोहे की रॉड से सिर और पीठ पर वार किया, फिर थार गाड़ी से दो-तीन बार आगे-पीछे करके उन्हें कुचल दिया.

ये भी पढ़े: बिहार में हथियार रखने वालों के लिये बड़ा आदेश, मोकामा में दुलारचंद की हत्या के बाद हरकत में चुनाव आयोग

अनंत सिंह के समर्थक ने भी दर्ज कराई FIR

दूसरी FIR अनंत सिंह के समर्थक जितेंद्र कुमार ने दर्ज कराई है, जबकि तीसरी पुलिस ने अपने बयान पर दर्ज की है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद मोकामा और बाढ़ इलाकों में तनाव और बढ़ गया है. पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है.

ये भी पढ़े: NDA का मेनिफेस्टो जारी, बिहार के 1 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का एलान, शारदा सिन्हा के नाम पर भी बड़ी घोषणा

विज्ञापन
Abhinandan Pandey

लेखक के बारे में

By Abhinandan Pandey

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें