17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dularchand Murder Case: ‘जब तक मुख्य आरोपियों को जेल नहीं भेजा जाता तब तक ब्राह्मण भोज नहीं होगा’, दुलारचंद के पोते का बड़ा बयान

Dularchand Murder Case: दुलारचंद यादव की हत्या के बाद उनके पोते ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने पांचों मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही यह तक कह डाला कि जब तक मुख्य आरोपियों को जेल नहीं भेजा जाता है तब तक ब्राह्मण भोज नहीं किया जायेगा.

Dularchand Murder Case: मोकामा से जनसुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या को लेकर पुलिस की तरफ से जांच पड़ताल जारी है. इस बीच दुलारचंद यादव के पोते ने कहा कि जब तक हत्याकांड के पांचों मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा जाता, तब तक ब्राह्मण भोज नहीं किया जायेगा. उन्होंने मीडिया के बात करते हुए कहा कि हम मांग कर रहे हैं कि मेरे दादा की हत्या में शामिल सभी पांच मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाये.

अनंत सिंह हो चुके हैं गिरफ्तार

दुलारचंद के पोते ने यह भी कहा, मेरे दादा की हत्या उनके विरोधियों ने स्थानीय प्रशासन के कुछ लोगों की मदद से की. जब तक सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा जाता, हम ‘ब्राह्मण भोज’ नहीं करेंगे. मालूम हो कि हत्याकांड के मुख्य आरोपितों में से एक बाहुबली से राजनेता बने और पूर्व जदयू विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी की जा चुकी है. साथ ही दो अन्य आरोपियों मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम की भी दुलारचंद यादव की हत्या में गिरफ्तारी हो चुकी है.

कड़ी सुरक्षा में अनंत सिंह

पूर्व विधायक अनंत सिंह को बेऊर जेल में कड़ी सुरक्षा के घेरे में रखा गया है. जेल प्रशासन ने उनकी सुरक्षा को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती है. जानकारी के मुताबिक, अनंत सिंह को हाई-सिक्योरिटी डिविजन वार्ड में रखा गया है, जहां किसी बाहरी व्यक्ति को मिलने-जुलने की अनुमति नहीं है.

अनंत सिंह का हुआ था मेडिकल चेकअप

सूत्रों के अनुसार, यह कदम इसलिए उठाया गया है, क्योंकि जेल में उनके कई विरोधी भी बंद हैं. उनके वार्ड के चारों ओर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है. सोमवार को जेल में उनका मेडिकल चेकअप भी कराया गया, जिसमें सभी पैरामीटर सामान्य पाये गये. उन्होंने जेल का नियमित खाना खाया और व्यवहार भी सामान्य बताया जा रहा है.

अनंत सिंह को रिमांड पर लेगी पुलिस

जानकारी के मुताबिक, पटना पुलिस चुनाव खत्म होने के बाद अनंत सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि रिमांड की प्रक्रिया पहले शुरू की जाती, लेकिन विधानसभा चुनाव के कारण इसे टाल दिया गया. अब 6 नवंबर के बाद उन्हें रिमांड पर लिया जायेगा. पुलिस उनसे न केवल हत्या की पूरी साजिश के बारे में जानकारी लेगी, बल्कि उनके दो नामजद भतीजों और अन्य आरोपितों की भूमिका पर भी सवाल-जवाब करेगी.

30 अक्टूबर को हुई थी दुलारचंद की हत्या

बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी की रात से लेकर जेल भेजे जाने तक कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उनसे प्रारंभिक पूछताछ की थी. मालूम हो कि दुलारचंद यादव की हत्या 30 अक्टूबर को हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने अनंत सिंह के अलावा मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को 1 नवंबर की देर रात बाढ़ के बेढ़ना स्थित करगिल मार्केट से गिरफ्तार किया था.

Also Read: Bihar Election 2025: ‘ओल्ड पेंशन होगा लागू, कर्मचारियों का 70 किलोमीटर के दायरे में ट्रांसफर’, वोटिंग से पहले तेजस्वी का वादा

Preeti Dayal
Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel