22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुलारचंद यादव हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई, निलंबित किए गए भदौर-घोसवरी थानाध्यक्ष

Dularchand Murder Case: मोकामा विधानसभा क्षेत्र के भदौर में जनसुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या मामले में पुलिस विभाग में कार्रवाई तेज हो गई है. इस कड़ी में एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने भदौर थानाध्यक्ष रवि रंजन चौहान और घोसवरी थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार को निलंबित कर दिया है.

Dularchand Murder Case: विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा विधानसभा क्षेत्र के पंडारक प्रखंड स्थित भदौर में जनसुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या मामले में पुलिस विभाग में कार्रवाई तेज हो गई है.

प्रशासनिक लापरवाही का आरोप

एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने भदौर थानाध्यक्ष रवि रंजन चौहान और घोसवरी थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार को प्रशासनिक लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है. इस बारे में एसएसपी ने कहा कि क्षेत्र में सतर्कता नहीं बरतने और अन्य गंभीर त्रुटियां मिलने पर यह कार्रवाई की गई है. मामले से संबंधित अन्य बिंदुओं पर गहराई से जांच जारी है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

वहीं दूसरी तरफ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या को लेकर नया खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में बताया गया है कि  दुलारचंद की मौत सीने पर किसी भारी वस्तु से दबाव पड़ने से हुई है. इसकी वजह से उसके हृदय और फेफड़ों पर अधिक दबाव पड़ा जिससे उनकी सांसें थम गईं.

कई पसलियां टूटी मिलीं

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि उनकी एड़ी में गोली लगी थी, जो आर-पार हो गई थी. कई पसलियां भी टूटी मिलीं हैं. संभावना जताई जा रही है कि पहले दुलारचंद को पीटा गया और बाद में गाड़ी से कुचला गया. मेडिकल टीम ने पुलिस के हाथों में यह रिपोर्ट सौंप दी है, जबकि एफएसएल रिपोर्ट का अभी इंतजार है.

अब तक 21 गिरफ्तार

बता दें कि इस हत्या मामले में अब तक चार प्राथमिकी दर्ज हुई है. राजद प्रत्याशी वीणा देवी के समर्थक ने शुक्रवार देर रात तीन नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ चौथी एफआईआर दर्ज कराई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देर रात चली छापेमारी

वहीं दूसरी तरफ मोकामा, हथिदह, पंडारक और बाढ़ थाना इलाकों में देर रात छापेमारी की गई, जिसमें दर्जनों संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. इस दौरान अनंत सिंह समर्थक 9 और प्रियदर्शी पियूष खेमे के 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.  

इसे भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025: पीएम मोदी का पटना में भव्य रोड शो, 10 स्वागत प्वाइंट के साथ भागवा रंग से रंगे जाएंगे रास्ते

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel