ePaper

Bihar Election 2025 Result: चार लेयर के सुरक्षा घेरे में वोटों की गिनती जारी, मोकामा और बाढ़ का सबसे पहले आएगा रिजल्ट, अंत में दिघा का परिणाम

14 Nov, 2025 8:20 am
विज्ञापन
Counting of votes continues under four-layer security

मतगणना केंद्र के बाहर तैनात पुलिसकर्मी

Bihar Election 2025 Result: पटना में विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. एएन कॉलेज में आज मतगणना को लेकर बाहर में चार से अधिक लोगों के मजमा बनाने पर रोक लगायी गयी है. प्रत्याशियों के द्वारा विजय जुलूस निकालने पर रोक रहेगी.

विज्ञापन

Bihar Election 2025 Result: पटना जिले के सभी 14 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में छह नवंबर को पड़े वोटों की गिनती शुक्रवार एएन कॉलेज में सुबह आठ बजे से शुरू हो गयी है. वोटों की गिनती के बाद चुनाव मैदान में खड़े 149 प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा खुलेगा. सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट से पड़े वोटों की गिनती होगी. आधे घंटे बाद सुबह साढ़े आठ बजे से इवीएम में पड़े वोटों की गिनती शुरू होगी. इसमें 5677 बूथों पर कुल 2850752 वोटरों ने वोट किये. जबकि जिले में कुल वोटरों की संख्या 4830135 है. हर दो घंटे पर प्रत्याशियों को मिले वोट की जानकारी दी जायेगी.

टीवी स्क्रीन पर दिखेगी प्रत्याशियों को मिले वोट की जानकारी

एएन कॉलेज में लगे टीवी स्क्रीन पर प्रत्याशियों को मिले वोट दिखेगा. परिसर के बाहर लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से जानकारी दी जायेगी. मतगणना हॉल में दो-दो सीसीटीवी से वोटों की गिनती की मॉनिटरिंग होगी. प्रत्येक विधानसभा में 14-14 टेबल लगाये गये हैं. पोस्टल बैलेट से पड़े वोटों की गिनती के लिए अलग 48 टेबल हैं. मोकामा व बाढ़ का परिणाम 24 राउंड की गिनती के बाद व दीघा का परिणाम 35 राउंड के बाद सबसे अंत में आयेगा.

Also Read: Bihar Election Result 2025 Live

चार लेयर के सुरक्षा घेरे में काउंटिंग

पटना में विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. काउंटिंग स्थल को चार लेयर की सुरक्षा में रखा गया है. तीन लेयर स्ट्रांग रूम के चारों ओर और एक लेयर बाहर रहेगा. सबसे अंदर सीएपीएफ के जवानों की तैनाती की गयी है, जो स्ट्रांग रूम की सुरक्षा देखेंगे. दूसरे और तीसरे लेयर में बिहार पुलिस, सशस्त्र बल और जिला पुलिस बल को लगाया गया है. चौथे और बाहरी लेयर में ट्रैफिक पुलिस, मोबाइल टीम और मजिस्ट्रेट की ड्यूटी रहेगी. उम्मीदवार के समर्थक आपस में न भिड़ें. इसके लिए पुलिस की विशेष टीमें लगातार गश्ती करेंगी.

Also Read: Bihar Election 2025 Hot Seats LIVE

2086 एजेंट रहेंगे तैनात

वोटों की गिनती में हरेक टेबल पर प्रत्याशी के एक एजेंट रहेंगे. वोटों की गिनती के लिए सभी विधानसभा में 14-14 टेबल लगाये गये हैं. वोटों की गिनती के समय कुल 2086 एजेंटों की तैनाती की गई है. प्रत्याशियों द्वारा अधिकृत एजेंट के प्रवेश की अनुमति रहेगी. निर्धारित टेबल पर किस मतदान केंद्र का कंट्रोल यूनिट खुलेगा इसके लिए कर्मियों को उपलब्ध सूची के अनुसार दिखाया जायेगा. बूथ संख्या के अनुसार कंट्रोल यूनिट की व्यवस्था है. एक राउंड में एक से 14 तक टेबल पर बूथ संख्या एक से 14 का कंट्रोल यूनिट रखा जायेगा. दोपहर बाद परिणाम को लेकर रूझान आने लगेगा.

Also Read: Bihar Election 2025 Result: बिहार में किसकी सरकार, आज आठ बजे से काउंटिंग, जानें कितने बजे से आयेंगे रूझान

विज्ञापन
Radheshyam Kushwaha

लेखक के बारे में

By Radheshyam Kushwaha

पत्रकारिता की क्षेत्र में 13 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में धर्म अध्यात्म एवं राशिफल डेस्क पर कार्यरत हैं. ज्योतिष शास्त्र, व्रत त्योहार, राशिफल के आलावा राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को लिखने में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें