Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए ने शुक्रवार को पटना के होटल मौर्या में अपना संकल्प पत्र जारी किया. NDA का मेनिफेस्टो 69 पन्नों का है. सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संयुक्त रूप से यह घोषणा पत्र जारी किया. जिसमें अगले पांच वर्षों में बिहार को “विकसित और आत्मनिर्भर राज्य” बनाने का विजन प्रस्तुत किया गया. एनडीए ने युवाओं के लिए रोजगार, महिलाओं के लिए सशक्तिकरण, किसानों के लिए सम्मान निधि और औद्योगिक क्रांति जैसी कई बड़ी घोषणाएं की हैं.
KG से PG तक मुफ्त शिक्षा देने का वादा
संकल्प पत्र में एनडीए ने 1 करोड़ नौकरी देने का वादा किया है. साथ ही गरीबों के लिए KG से PG तक मुफ़्त शिक्षा देने का वादा किया गया है. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से महिलाओं को दो लाख तक की मदद की जाएगी. 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
सीतापुरम के रूप में विकसित होगा सीतामढ़ी
संकल्प पत्र में “न्यू पटना” को एक ग्रीनफील्ड शहर के रूप में विकसित करने और प्रमुख शहरों में सैटेलाइट टाउनशिप बनाने की योजना है. इसके अलावा, मां जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी को विश्वस्तरीय आध्यात्मिक नगरी ‘सीतापुरम’ के रूप में विकसित किया जाएगा.
विदेशी उड़ान और मेट्रो नेटवर्क का विस्तार
एनडीए ने वादा किया है कि बिहार से सीधी विदेश उड़ानों की सुविधा दी जाएगी. पटना के पास ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जाएगा. दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर को भी अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा. 10 नए शहरों से घरेलू उड़ानें शुरू की जाएंगी और 4 नए शहरों में मेट्रो सेवा लाई जाएगी.
औद्योगिक क्रांति और निवेश
“विकसित बिहार औद्योगिक मिशन” के तहत ₹1 लाख करोड़ के निवेश से राज्य में नई औद्योगिक क्रांति लाने का लक्ष्य है. हर जिले में अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित की जाएगी. 10 नए औद्योगिक पार्क विकसित होंगे. “विकसित बिहार इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट मास्टर प्लान” बनाया जाएगा.
न्यू-ऐज इकोनॉमी: बिहार को ग्लोबल हब बनना
एनडीए ने अगले पांच वर्षों में बिहार को “न्यू-ऐज इकोनॉमी” का केंद्र बनाने का वादा किया है. राज्य को वैश्विक बैकएंड हब और ग्लोबल वर्कप्लेस बनाने के लिए ₹50 लाख करोड़ का निवेश आकर्षित करने की योजना है.
गरीबों के लिए ‘पंचामृत गारंटी’
एनडीए ने गरीबों के लिए पांच गारंटी दी हैं
- मुफ्त राशन
- 125 यूनिट मुफ्त बिजली
- ₹5 लाख तक मुफ्त इलाज
- 50 लाख नए पक्के मकान
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
अतिपिछड़ा वर्ग को आर्थिक और सामाजिक बल
एनडीए ने घोषणा की है कि राज्य के अतिपिछड़ा वर्ग के विभिन्न व्यावसायिक समूहों- तांति, ततमा, निषाद, मल्लाह, केवट, गंगोता, बिंद, नोनिया, तेली, तमोली, बढ़ई, धानुक, लोहार, कुम्हार, नाई, शिल्पकार, ठठेरा, माली, चंद्रवंशी, हलवाई, कानू, दांगी, तुरहा, अमात, केवर्त, राजबंशी, गड़ेरिया आदि को ₹10 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
इसके साथ ही, सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा, जो अतिपिछड़ा वर्ग की जातियों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति का मूल्यांकन कर राज्य सरकार को सशक्तिकरण के ठोस सुझाव देगी.
किसान सम्मान और एमएसपी की गारंटी
एनडीए ने किसानों के लिए ‘कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि’ की शुरुआत करने का वादा किया है. प्रत्येक किसान को प्रति वर्ष ₹3,000, यानी कुल ₹9,000 की राशि दी जाएगी. एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर में ₹1 लाख करोड़ का निवेश किया जाएगा. पंचायत स्तर पर धान, गेहूं, मक्का और दलहन जैसी सभी प्रमुख फसलों की एमएसपी पर खरीद की गारंटी दी जाएगी.
‘मत्स्य मिशन’ और ‘बिहार दुग्ध मिशन’ की होगी शुरुआत
‘जुब्बा सहनी मत्स्य पालक सहायता योजना’ के तहत प्रत्येक मत्स्य पालक को ₹4,500 की दो किस्तों में कुल ₹9,000 की सहायता दी जाएगी. ‘मत्स्य मिशन’ के जरिए मत्स्य उत्पादन और निर्यात को दोगुना किया जाएगा. ‘बिहार दुग्ध मिशन’ की शुरुआत कर प्रखंड स्तर पर चिलिंग और प्रोसेसिंग सेंटर्स स्थापित किए जाएंगे ताकि हर गांव में डेयरी की सुविधा उपलब्ध हो सके.
एक्सप्रेस-वे और रेल से बिहार की रफ्तार
एनडीए ने ‘बिहार गति शक्ति मास्टर प्लान’ की घोषणा की है. इसके तहत 7 एक्सप्रेस-वे का निर्माण, 3,600 किमी रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण, अमृत भारत एक्सप्रेस और नमो रैपिड रेल सेवा का विस्तार किया जाएगा.
5 नए कृषि बोर्ड स्थापित करने की घोषणा
एनडीए ने 5 नए कृषि बोर्ड स्थापित करने की घोषणा की है. नई ‘कृषि निर्धारण योजना’ के तहत 2030 तक राज्य को आत्मनिर्भर बनाते हुए कृषि उत्पादन दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है. बिहार को सब्जी, मशरूम और अन्य फसलों का एक्सपोर्ट हब बनाया जाएगा.
बिहार बनेगा दक्षिण एशिया का टेक्सटाइल हब
एनडीए ने उद्योग के क्षेत्र में बड़ा विजन रखा है. मिथिला मेगा टेक्सटाइल एंड डिजाइनर पार्क, अंग मेगा सिल्क पार्क की स्थापना कर बिहार को दक्षिण एशिया का टेक्सटाइल हब बनाया जाएगा.
पूर्वी भारत का पर्यटन हब बनेगा बिहार
पर्यटन को रोजगार और संस्कृति के माध्यम से जोड़ने के लिए एनडीए ने कई योजनाएं घोषित की हैं.
- बिहार हेरिटेज कॉरिडोर
- सेरेमिक्स एंड मेगापॉटरी पार्क
- बौद्ध कैबिनेटरी सर्किट
- मिथिला टूर सिटी
- फिल्मसिटी की स्थापना की जाएगी.
टूरिज्म एंड एम्प्लॉयमेंट हब नेटवर्क
राज्य के सभी पर्यटन सर्किटों में 50,000 से अधिक युवाओं को टूरिस्ट गाइड के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा. वेलनेस टूर गाइड्स को भी बढ़ावा दिया जाएगा ताकि पर्यटन को स्थानीय रोजगार से जोड़ा जा सके.
हर नागरिक के लिए एआई एक्सपर्ट प्रोग्राम
शिक्षा और तकनीक को जोड़ते हुए एनडीए ने बिहार को देश का एआई हब बनाने का लक्ष्य रखा है. ₹5,000 करोड़ से प्रमुख जिला स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा. ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ की स्थापना कर हर नागरिक को एआई का प्रशिक्षण दिया जाएगा. एक ‘एजुकेशन सिटी’ का भी विकास किया जाएगा.
स्वास्थ्य सेवा में बिहार बनेगा UNIQUE
एनडीए ने स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा विस्तार प्रस्तावित किया है. विश्वस्तरीय मेडिकल सिटी का निर्माण होगा. सभी जिलों में स्वीकृत मेडिकल कॉलेजों का निर्माण समय पर पूरा किया जाएगा. बाल चिकित्सा और ऑर्थो के लिए समर्पित सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स स्थापित होंगे. विशेष जरूरत वाले बच्चों के लिए विशेष स्कूलों की स्थापना की जाएगी.
खेल-कूद के लिए बिहार स्पोर्ट्स सिटी
एनडीए ने बिहार में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का संकल्प लिया है. ‘बिहार स्पोर्ट्स सिटी’ का निर्माण होगा. प्रत्येक प्रमंडल में प्राथमिकता वाले खेलों के लिए ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ स्थापित किए जाएंगे.
अनुसूचित जाति वर्ग का भी रखा गया ध्यान
शिक्षा के क्षेत्र में एनडीए ने अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए नई पहल की है. उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे सभी एससी छात्रों को प्रति माह ₹2,000 की सहायता दी जाएगी. विशेष एजुकेशन फंड की स्थापना की जाएगी ताकि कोई भी छात्र आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा से वंचित न हो.
महिला व छोटे एवं सीमांत चालकों के लिए सम्मान
एनडीए ने महिला चालकों और छोटे सीमांत वाहन चालकों के लिए एक विशेष योजना का ऐलान किया है. महिला चालकों के लिए ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे. ‘आत्मनिर्भर महिला वाहक योजना’ के तहत चालकों को न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. सभी चालकों के लिए वाहन सहयोग और बीमा सुरक्षा की गारंटी दी जाएगी.
आध्यात्मिक पर्यटन का वैश्विक केंद्र
बिहार को धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन का केंद्र बनाने के लिए मां जानकी मंदिर, विष्णुपद और महाबोधि कॉरिडोर का विकास किया जाएगा. रामायण, जैन, बौद्ध और गंगा सर्किट को वैश्विक स्तर पर जोड़ा जाएगा. 1 लाख ग्राम होमस्टे स्थापित करने के लिए कोलेट्रल-फ्री ऋण की सुविधा दी जाएगी.
कला, संस्कृति और सिनेमा का नया सेंटर बनेगा बिहार
एनडीए ने बिहार को सांस्कृतिक रूप से समृद्ध करने का विजन भी रखा है.
- फिल्म सिटी की स्थापना
- शारदा सिन्हा कला एवं सांस्कृतिक विश्वविद्यालय’ का गठन
- बिहार स्कूल ऑफ ड्रामा’ और ‘फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट’ शुरू किए जाएंगे.
5 वर्षों में बनेगा खुशनुमा बिहार
राज्य में बाढ़ और जल प्रबंधन को लेकर एनडीए ने एक व्यापक योजना प्रस्तुत की है.
- फ्लड रेजिलिएंस बोर्ड’ की स्थापना होगी.
- फ्लड टू फॉर्च्यून मॉडल’ के तहत नदियों को जोड़ने की परियोजनाएं लागू की जाएंगी.
- तालाबों और नहरों के निर्माण से कृषि और मत्स्य पालन को प्रोत्साहन दिया जाएगा.
एनडीए का यह संकल्प पत्र बिहार के हर वर्ग युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों को साधने वाला दिख रहा है. 1 करोड़ नौकरियों से लेकर 1 करोड़ ‘लखपति दीदी’ तक का वादा चुनावी जंग में नया एजेंडा तय करता नजर आ रहा है.
Also Read: ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे…’, पीएम मोदी ने मंच पर गुनगुनाया छपरा की बेटी स्वाति मिश्रा का गीत

