महेशपुर. अनूपडांगा गांव में शुक्रवार को पति की ओर से आपसी घरेलू कलह में पत्नी की हत्या कर देने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, महिला रामपुर गांव की सबीना बीबी (30) रहने वाली थी, जिसका विवाह अनूपडांगा के जालिम शेख (65) के साथ कुछ समय पूर्व में हुआ था. जालिम शेख पहले से ही महिला के साथ मारपीट करते रहते थे, एवं जालिम शेख का ये दूसरा शादी थी. मामले को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी. वही सूचना मिलते ही महेशपुर पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की. जांच के क्रम में ग्रामीणों से पता चला कि जालिम शेख शादी के बाद से ही महिला के साथ मारपीट करता था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति एवं उनकी बेटी रुहिदा बीबी (32) को गिरफ्तार कर लिया. मृतक का पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं उधर पुलिस ने घटना स्थल से आरोपीयों को गिरफ्तार कर स्वास्थ्य जांच कराकर मंडल कारा पाकुड़ भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

