आरा. आरा-छपरा फोरलेन पर बबुरा थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर गांव के समीप सोमवार की रात एक बाइक सवार अधेड़ की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक मनोज कुमार बबुरा गांव के निवासी थे और पटना जिले के बिहटा स्थित बिस्किट फैक्ट्री में काम करते थे. जानकारी के अनुसार मनोज कुमार अपने छह भाई और तीन बहनों में तीसरे स्थान पर थे. उनके परिवार में मां गेदना देवी, पत्नी अर्चना देवी, दो पुत्री अंशु कुमारी और स्वाति कुमारी तथा एक पुत्र आर्यन कुमार हैं. घटना के संबंध में मृतक के भाई सुनील कुमार ने बताया कि मनोज सोमवार की रात बिहटा स्थित फैक्ट्री से बाइक द्वारा घर लौट रहे थे. इसी दौरान इंग्लिशपुर गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पाकर पुलिस और मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. हादसे की खबर से मृतक के घर में कोहराम मच गया है. परिवार के सभी सदस्य रो-रोकर बुरे हाल में हैं. स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा के प्रति प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.
सड़क हादसों में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी
आरा. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार की सुबह दो सड़क हादसों में बालक और युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बखरिया गांव की है. यहां बहन की ससुराल से वापस लौट रहे बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जख्मी युवक धोबहा थाना क्षेत्र के बरजा गांव निवासी टुनटुन पासवान का 26 वर्षीय पुत्र दिनेशी पासवान है. परिजनों ने बताया कि दिनेशी मंगलवार की सुबह बहन के ससुराल धनुपरा में मकर संक्रांति के अवसर पर तिलवा और चूड़ा देने गया था. लौटते समय बखरिया गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दूसरी घटना नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो स्थित सूर्य मंदिर के समीप हुई. यहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक विकास कुमार जख्मी हो गया. बालक को बेहोशी की हालत में डायल 112 पुलिस वाहन द्वारा सदर अस्पताल लाया गया. विकास कुमार के माता-पिता ने बताया कि वह सरस्वती पूजा के मौके पर गांव के बच्चों के साथ चंदा काटने निकला था, तभी यह हादसा घट गया. पुलिस ने दोनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन चालकों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

