पेटरवार, पेटरवार थाना क्षेत्र के एनएन-23 बोकारो-रामगढ़ मुख्य पथ पर पेटरवार बाजार टांड़ स्थित एक मीट दुकान के पास तेज रफ्तार से रांची जा रही एक एंबलेंस ने पैदल चल रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद एंबुलेंस ने एनएच 23 के नाली के ऊपर खड़े एक ऑटो में भी टक्कर मार दी. मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे घटना घटी. मृतक की पहचान गोमिया थाना क्षेत्र के सब्दीटांड़, होसिर निवासी वासुदेव रविदास (50 वर्ष) के रूप में की गयी. वासुदेव रविदास पेटरवार स्थित पेयजल कार्यालय में पंप खलासी के रूप में कार्यरत था. जानकारी के अनुसार पीएचइडी कार्यालय से निकलकर बासुदेव मॉर्निंग वॉक करते हुए पेटरवार बाजार की ओर जा रहा था. तभी पीछे से आ रही निजी एंबुलेंस ( जे एच 01एफ यू 3835) ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. पुलिस की रात्रि गश्ती दल घटना के तुरंत बाद पहुंची और सड़क किनारे लहू-लुहान स्थिति में पड़े वासुदेव को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी. जहां चिकित्सक ने जांच ने बाद मृत घोषित कर दिया. बरमसिया में अज्ञात शव बरामद चंदनकियारी, बरमसिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत सतिभीठा गांव के समीप गुवाई नदी किनारे मंगलवार की शाम को बरमसिया पुलिस ने अज्ञात शव बरामद किया. स्थानीय ग्रामीणों को जब दुर्गंध आयी, तो उन्होंने इसकी सूचना बरमसिया ओपी को दी. सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी शैलेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों की मदद से शव की पहचान कराने का प्रयास किया. इसके बाद शव को ओपी लाया गया. पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा तथा इसके बाद मोर्चरी में सुरक्षित रखा जायेगा, ताकि पहचान होने पर आगे की कार्रवाई की जा सके. ग्रामीणों के अनुसार दो दिन पूर्व डैम से पानी छोड़े जाने के कारण गुवाई नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया था. आशंका जतायी जा रही है कि शव कहीं और से बहकर आया होगा और जलस्तर घटने के बाद उक्त स्थान पर फंस गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

