31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेरणा उत्सव में चयनित चार प्रतिभागी गुजरात में करेंगे अपने साक्षात्कार का प्रदर्शन

जवाहर नवोदय विद्यालय में जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव आयोजित.. प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर . जवाहर नवोदय विद्यालय, रमनकाबाद के शैक्षणिक परिसर में गुरुवार को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के आदेशानुसार

जवाहर नवोदय विद्यालय में जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव आयोजित.. प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर . जवाहर नवोदय विद्यालय, रमनकाबाद के शैक्षणिक परिसर में गुरुवार को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के आदेशानुसार जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव का आयोजन किया गया. इसके तहत विभिन्न माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए लेखन, संगीत और चित्रांकन प्रतियोगिता कराया गया. मौके पर नोडल पदाधिकारी सह जवाहर नवोदय विद्यालय, मुंगेर के प्राचार्य अरुण कुमार ने बताया कि विभिन्न विद्यालयों से चयनित सौ से अधिक विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. जिसके बाद सफल 30 प्रतिभागियों की स्क्रीनिंग, व्यक्तित्व परीक्षण और साक्षात्कार किया गया. प्राप्त अंकों के आधार पर प्रेरणा विद्यालय, वडनगर, मेहसाणा (गुजरात) में आयोजित सात दिवसीय प्रवास सत्र के लिए जिले की टीम में दो रिजर्व सहित कुल चार विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा. वहीं हरि सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार ने अंत: प्रेरणा, उत्साह और बहिर्पेरणा की आवश्यकता पर बल देते हुए सभी प्रतिभागियों को अपना आशीर्वाद दिया. कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में प्रतिभागियों का पंजीकरण एवं उन्मुखीकरण का कार्य किया गया. इसके बाद दूसरे सत्र में कला शिक्षक टंकेश्वर महतो के निर्देशन में कला प्रतियोगिता, संगीत शिक्षक राजीव कुमार के निर्देशन में संगीत प्रतियोगिता तथा भाषा शिक्षक केसी कुमार, राकेश कुमार, सीमा सैनी, नेहा कुमारी और अजय कुमार के निर्देशन में लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के अंत में सहभोज किया गया. जिसके बाद अंतिम सत्र में व्यक्तित्व परीक्षण और साक्षात्कार का कार्य संपन्न हुआ. मौके पर संजय कुमार, पीके सुंदरम, सुधा ब्यूटी, सबा कौसर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रमों के उत्तरदायित्व को निभाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें