18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मस्जिदों में अदा की गयी अलविदा जुमे की नमाज

पाकुड़िया. अलविदा जुमा सिर्फ रमजान के खत्म होने की निशानी नहीं बल्कि ईद की खुशियों का पैगाम भी है. इस दिन मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाती है. रमजान

पाकुड़िया. अलविदा जुमा सिर्फ रमजान के खत्म होने की निशानी नहीं बल्कि ईद की खुशियों का पैगाम भी है. इस दिन मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाती है. रमजान के पाक महीने के अंतिम जुमे को रोजेदारों ने अलविदा की नमाज अदा की. शुक्रवार को मगफिरत और रहमत के पाक महीने में आखिरी जुमा यानी अलविदा की नमाज अदा करने के लिए नमाजियों की भीड़ उमड़ी. प्रखंड के पलियादाहा, सोरला, डोमनगड़िया, ढेकीडुबा, लाकड़ापहाड़ी, मोगलाबांध स्थित मस्जिदों में खुतबा के बाद अलविदा जुमे की नमाज अदा की गयी. इमाम मुफ्ती नूर आलम ने बताया कि रमजान का हर दिन खास होता है, लेकिन अलविदा जुमे की अहमियत सबसे अधिक है. जुमे के बाद ईद मनायी जाती है. उन्होंने बताया कि अल्लाह ताला ने रमजान के इनाम के बदले में ये तोहफा दिया है, जिसमें घर में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर किसी के शरीर पर नया लिबास होता है. नमाज अदा कराने के बाद देश और मुल्क में अमन चैन और भाईचारा कायम रहे इसके लिए दुआएं मांगी गयी. वहीं ईद की तैयारियों को लेकर बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. फलों, सेवइयां, कपड़ों और अन्य सामान की दुकानों पर भीड़ है. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel