18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BJP नेता ने बदल दिया LoP का मतलब, राहुल गांधी को बताया राजनीति का ‘पिनोच्चियो’

BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी को राजनीति का ‘पिनोच्चियो’ बताया. उन्होंने LoP को ‘लीडर ऑफ प्रोपेगेंडा’ कहा और कांग्रेस के अतीत, इमरजेंसी व ‘मिनी संविधान’ का जिक्र किया. भाजपा ने राहुल गांधी पर भारत को बदनाम करने के आरोप लगाए, कांग्रेस की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया.

BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी के लिए LoP का मतलब ‘लीडर ऑफ प्रोपेगेंडा’ है. राहुल गांधी भारतीय राजनीति के ‘पिनोच्चियो’ बन चुके हैं और झूठ बोलना और भारत को बदनाम करना उनके डीएनए में शामिल हो गया है. 

ये ‘पिनोच्चियो’ क्या होता है ? 

पिनोच्चियो एक मशहूर इटालियन कहानी का हीरो है. वह असल में लकड़ी की बनी एक कठपुतली है, जो दिल से एक सच्चा इंसान बनना चाहता है. पिनोच्चियो थोड़ा शरारती है, लेकिन उसका मन बिल्कुल साफ और मासूम होता है. जब भी वह झूठ बोलता है, उसकी नाक लंबी हो जाती है और इसी वजह से वह अक्सर मुसीबत में फंस जाता है. 

 ‘मिनी संविधान’ लाने की कोशिश

शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी के परिवार के राजनीतिक इतिहास का जिक्र करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वही नेता हैं जिनके परिवार ने देश में इमरजेंसी लगाने का दुस्साहस किया था. उसी दौर में संवैधानिक संस्थाओं को कुचला गया, सांसदों को जेल में डाला गया और संविधान में बदलाव कर एक ‘मिनी संविधान’ लाने की कोशिश की गई.

BJP प्रवक्ता ने लगाए गंभीर आरोप 

भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि उस समय मीडिया पर भी कड़ी सेंसरशिप लगाई गई थी. हालात ऐसे थे कि मशहूर गायक किशोर कुमार के गाने तक बंद करा दिए गए थे. उन्होंने राहुल गांधी के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब राहुल गांधी चुनाव जीतते हैं, तो उन्हें चुनाव आयोग सही लगता है. जब वे किसी मामले में जीत हासिल करते हैं, तो न्यायपालिका ठीक लगती है लेकिन जब फैसले उनके खिलाफ जाते हैं, तो वे विदेश जाकर भारत की बदनामी करने लगते हैं.

शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी लगातार देश की छवि को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के खिलाफ बयानबाजी करते हैं. यह रवैया न केवल गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि देशहित के भी खिलाफ है. 

Also read: पोंगल मनाने  लोगनाथन मुरुगन के घर पहुंचे PM मोदी, मकर संक्रांति पर देशवासियों के नाम खास पत्र

राहुल गांधी से कर दी ये मांग

भाजपा प्रवक्ता ने राहुल गांधी से मांग की कि वे दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपने परिवार द्वारा किए गए कथित कुकृत्यों के लिए देश से माफी मांगें. राहुल गांधी को पहले अपने अतीत और अपनी राजनीति पर आत्ममंथन करना चाहिए. खबर लिखने तक में कांग्रेस की ओर से अभी तक इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel