19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुकिंग प्रतियोगिता में अनिता विजेता व मिलोती बनीं उपविजेता

जामताड़ा. झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण रांची की ओर से शुक्रवार को जिलास्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन उत्क्रमित उच्च विद्यालय बोधबांध में किया गया. प्रतियोगिता में नाला, जामताड़ा, कुंडहित, फतेहपुर,

जामताड़ा. झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण रांची की ओर से शुक्रवार को जिलास्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन उत्क्रमित उच्च विद्यालय बोधबांध में किया गया. प्रतियोगिता में नाला, जामताड़ा, कुंडहित, फतेहपुर, नारायणपुर एवं करमाटांड से चयनित विजेता एवं उपविजेता रसोइयाओं-सह-सहायिकाओं ने भाग लिया. मौके पर सभी ने भात, दाल, सब्जी, अंडा, चटनी, पापड़, भुंजिया, सलाद, रागी लड्डू/हलुआ, रागी केक, फ्राइड राइस, बिरयानी आदि व्यंजन तैयार किया. इस अवसर पर संताल परगना प्रमंडल दुमका के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश कुणाल प्रजापति, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सुरेश महतो, बीइइओ सर्किल मरांडी, मिलन कुमार घोष एवं जया देवी, बाल सांसद के प्रधानमंत्री, स्वच्छता मंत्री व पोषण मंत्री आदि ने तैयार पकवान का स्वाद चखा. इधर प्रतियोगिता में विजेता अनिता वाउरी कन्या मध्य विद्यालय नाला तथा उप विजेता के रुप में मिलोती बास्की उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोखलाडीह, जामताड़ा का चयन किया गया. मौके पर अतिथियों ने विजेता व उपविजेता रसोइया-सह-सहायिका को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया. विजेता को पांच हजार व उप विजेता को ढाई हजार रुपये का चेक व शॉल प्रदान किया गया. मौके पर प्राचार्य संजय प्रसाद सिंह, दिलीप हेंब्रम, सुदर्शन कुमार, चंद्रशेखर सिंह, विष्णु महतो, पवन कुमार, प्रेमचंद्र पाल, विकास झा, मेघनाथ सेन, स्वाधीन घोष, दीप्ति विराज पाल सहित रसोइया-सह-सहायिका उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel