24 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल सुनाया जायेगा मतदाताओं का फैसला

खूंटी और तोरपा विधानसभा के लिए मतगणना की तैयारी पूरी

प्रतिनिधि, खूंटी

विधानसभा चुनाव को लेकर जिसका इंतजार था, वो घड़ी लगभग आ चुकी है. बस आज की रात बीतने के बाद

खूंटी और तोरपा विधानसभा के लिए मतगणना की तैयारी पूरी

प्रतिनिधि, खूंटी

विधानसभा चुनाव को लेकर जिसका इंतजार था, वो घड़ी लगभग आ चुकी है. बस आज की रात बीतने के बाद विधानसभा चुनाव में उतरे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला सामने आ जायेगा. शनिवार को खूंटी और तोरपा विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान की मतगणना की जायेगी. इसी के साथ कौन हारा और कौन जीता इसका फैसला हो जायेगा. खूंटी बिरसा कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में शनिवार की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जायेगी. सुबह सबसे पहले पोस्टल बैलेट के मतों की गिनती होगी. उसके बाद 8ः30 बजे से इवीएम के मतों की गिनती की जायेगी. संभवतः सुबह नौ बजे से रुझान भी आना शुरू हो जायेगा. मतगणना के लिए खूंटी और तोरपा विधानसभा क्षेत्र के लिए 20-20 टेबल इवीएम के लिए और 11-11 टेबल पोस्टल बैलट के लिए लगाया गया है. तोरपा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 13 राउंड और खूंटी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 15 राउंड में संपन्न होगी.

इन प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला :

शनिवार को खूंटी विधानसभा क्षेत्र से अबुआ झारखंड पार्टी से सोमा मुंडा, भारत आदिवासी पार्टी से मसीह चरण मुंडा, भारतीय जनता पार्टी से नीलकंठ सिंह मुंडा, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया से सामुएल पूर्ति, बहुजन समाज पार्टी से आलोक रितेश डुंगडुंग, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा से बी अनिल कुमार, झारखंड मुक्ति मोर्चा से राम सूर्या मुंडा, निर्दलीय उम्मीदवार पास्टर संजय कुमार तिर्की, दुर्गावती ओड़ेया, विश्वकर्मा उरांव और चंपा हेरेंज के भाग्य का फैसला होगा. वहीं, तोरपा से अब अबुआ झारखंड पार्टी से रिलन एमन होरो, भारतीय जनता पार्टी से कोचे मुंडा, झारखंड मुक्ति मोर्चा से सुदीप गुड़िया, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया से समड़ोम गुड़िया, बहुजन समाज पार्टी से सावित्री देवी, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा से विलसन भेंगरा, झारखंड पार्टी से कुलन पतरस आइंद, निर्दलीय प्रत्याशी शिवराज बड़ाइक, ब्रजेंद्र हेमरोम, अनिता सुरीन, विनोद कुमार बड़ाइक और पुनीत हेमरोम में किसी एक को जनता अपना प्रतिनिधि चुनेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025

क्या राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025 से खेलों के संचालन में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel