हाजीपुर.
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती एक अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के पारस बिगहा थाना क्षेत्र के पंडुई गांव निवासी हरिशंकर प्रसाद सिंह के 55 वर्षीय पुत्र रमेश प्रसाद सिंह के रूप में हुई है. मृतक टूरिस्ट बस का चालक बताया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंच गये. अधेड़ को मृत देख परिजनों में काेहराम मच गया. घटना की सूचना पर नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और आवश्यक कागजी कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों ने बताया कि अधेड़ पटना के एक ट्रांसपोर्ट का टूरिस्ट बस चलाता था. शनिवार को फोन से रमेश ने परिजनों को बताया था कि वह यात्रियों को लेकर महाकुंभ जा रहा है. रविवार की सुबह किसी रिश्तेदार से पता चला कि रमेश की इलाज के दौरान वैशाली जिले के सदर अस्पताल में मौत हो गयी है. जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंच गये. अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि शनिवार की दोपहर डायल 112 की पुलिस ने अधेड़ को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया था, लेकिन किसी परिजन के नहीं रहने के कारण इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान ही देर रात उसकी मौत हो गयी. वहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि शनिवार को हुई बातचीत के अनुसार वह प्रयागराज गया था. वहां से लौटने के बाद उसे पटना जाना था, लेकिन हाजीपुर कैसे पहुंच गया? परिजन बस चालक की हत्या की आशंका जता रहे थे. परिजनों ने बताया कि मृतक को दो पुत्री तथा एक पुत्र है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है